अलीगढ़: सीएए और एनआरसी विरोध के चलते हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद से ही शहर में धारा 144 लागू है. शहर में साल के अंतिम दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम री. इसको लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह रहा. अधिकांश लोग शराब का सेवन कर नए साल का जश्न मनाते हैं. इसी को देखते हुए नशे में गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई जाएगी. शहर के एएमयू सर्कल सहित कई जगह पीएससी तैनात रहेगी.
खास बातें
- नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने शहर को 25 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है.
- नए साल के जश्न पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
- हालात को देखते हुए मैरिस रोड और रामघाट रोड पर पुलिस की खास नजर रहेगी.
नए साल के जश्न को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह रहता है. अधिकांश लोग शराब पीकर नए साल का जश्न मनाते हैं. नशे की हालत में युवक सड़कों पर बाइक से स्टंट कर हुड़दंग मचाते हैं. इसी चलते बाजारों में परिवार के साथ आने वाली महिलाओं और युवतियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने शहर को 25 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
शाम को पूरी सिक्योरिटी चेकिंग खासकर शॉपिंग मॉल और मार्केट प्लेसेस पर है. ट्रैफिक डायवर्जन की भी व्यवस्था कराई गई है. गेस्ट हाउस, होटल्स और रेस्टोरेंट पर खास सिक्योरिटी रहेगी. उन पर आज हम लोग चेकिंग करेंगे. सिक्योरिटी के लिहाज से जितने भी पब्लिक प्लेसेस हैं, वहां पर पुलिस का डिप्लोमेन्ट करेंगे. बैरियर और ट्रैफिक डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी