अलीगढ़ : जिले की पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जो सुर्खियों में है. थाना विजयगढ़ के गांव गोकुलपुर में पुलिस ने एक दिन में दो मुकदमें दर्ज किए. इस मुकदमें पुलिस ने दिखाया है कि एक ही समय में अपराधी ने दो जगह अपराध कर दिया है . लेकिन घटनास्थल और घटनाक्रम अलग अलग हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. आखिर यह कैसे संभव हुआ होगा. अपराधी एक समय में दोनों घटनाओं में कैसे शामिल हो सकता है. इस मुकदमें को लेकर पीड़ित पक्ष पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी दलील रख रहा है. लेकिन थाना पुलिस कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. वहीं शनिवार को पीड़ित एसएसपी से मिलकर झूठा मुकदमा खत्म किये जाने की मांग की है.
दूसरा मुकदमा भी इसी गांव के नत्थी सिंह ने दर्ज कराया, जिसमें विजय सिंह और जितेंद्र सिंह के साथ अज्ञात को आरोपी बनाया है. इस मुकदमे में भी घटना 21 जुलाई की रात 9 बजे दिखाया गया, जिसमें कहा गया कि घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप में समरसेबल लगाने से विजय को मना किया था. इसी विवाद में उसने रास्ते में घेर कर हमला किया. तमंचे से फायर किया, जिसमें नत्थी सिंह बाल-बाल बच गये.
आरोपी पक्ष के लोग दलील दे रहे हैं कि उनका जमीनी विवाद अनिल कुमार सिंह से चल रहा है और अनिल दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो कि राजनीतिक प्रभाव भी रखता है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि एक समय और एक दिन में दो अलग-अलग घटनाक्रमों पर आरोपियों का मौजूद होना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम को विवाद की सूचना मिली थी और पुलिस भी गई थी. इनमें से एक घटना गलत लिखवाई गई होगी. इस विषय में विवेचना कर रहे पुलिसकर्मी से बातचीत कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा.