अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले चर्चित हेमंत हत्याकांड का पुलिस ने सीबीआई की मदद से खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड के 6 संदिग्धों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया था. जिसमें दो संदिग्ध पाए गए. संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने जुर्म कबूल लिया. जिन्होंने शराब मंगाने को लेकर हुए झगड़े में हत्या करना स्वीकारा है. आपको बता दें 30 जून 2020 को पॉलिटेक्निक छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव गांव के ही एक निजी कॉलेज के कैंपस में मिला था.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक इगलास थाना क्षेत्र के गोरई निवासी पॉलिटेक्निक छात्र हेमंत की 30 जून साल 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अगले दिन उसका शव गांव के ही एक निजी कॉलेज के कैंपस में मिला था. इस मामले में दर्ज हत्या के मुकदमे में तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस सही नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी. अलग-अलग पहलुओं पर जांच करते हुए हत्या के आरोप में 6 संदिग्धों को रडार पर लिया गया. इन सभी छह संदिग्धों का कोर्ट से अनुमति लेकर पॉलीग्राफी परीक्षण सीबीआई मुख्यालय की टीम से कराया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर दो लोगों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया.
शराब के विवाद में की थी हत्या
पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब मंगाने को लेकर हुए झगड़े में हेमंत की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस घटना का एसएसपी मुनिराज जी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस का खुलासा किया. घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मुनिराज ने बताया पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में कई लोगों पर शक हुआ था. जिसके आधार पर साइंटिफिक प्रूफ करने के लिए पुलिस ने सस्पेक्ट के नाम दिए. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी. जिसमें सीबीआई ने अपना एनालिसिस टेस्ट करके 15 दिन के बाद अपनी रिपोर्ट भेजी. उसमें उन्होंने 2 लोगों को सबसे ज्यादा सस्पेक्ट माना. जो सस्पेक्ट लोग थे, उनको ले जाकर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया. आरोपी तरुण और अजय ने वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकारा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया मृतक हेमंत, अजय और तरुण तीनों अच्छे दोस्त हैं. तीनों शराब पीने के लिए गये थे. वहां शराब मंगाने को लेकर आरोपी और हेमंत के बीच विवाद हो गया. इसी बात पर आरोपियों ने हेमंत को गोली मार दी.