ETV Bharat / state

वेल्डिंग की आड़ में बना रहा था अवैध तमंचे, पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - अवैध तमंचे

अलीगढ़ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से पुलिस को अवैध निर्मित, अर्ध निर्मित तमंचे भी मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:04 PM IST

देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के पला साहिबाबाद की है. पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वेल्डिंग का काम करता है और इसी की आड़ में अवैध तमंचा भी बनाता है. पुलिस का दावा है कि आरोपी अवैध तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है. पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस ने रवि नाम के युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गिरफ्तार किये गये आरोपी ने अलीगढ़ के पला साहिबाबाद में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पता बताया. हरियाणा पुलिस की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस ने छापामारी कर कार्रवाई करते हुए शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित, अर्ध निर्मित तमंचे और तमंचे बनाने की सामग्री बरामद की है.


यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस से अवैध तमंचा फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये महेंद्र नगर के रहने वाले रवि ने पूछताछ में बताया था कि अवैध तमंचे का निर्माण पला साहिबाबाद में होता है. जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को इस बारे में सूचना दी. गुड़गांव में गिरफ्तार रवि ने बताया कि नरेंद्र शर्मा नाम का व्यक्ति वेल्डिंग का काम करता है और तमंचे भी बनाता है. रवि ने बताया कि नरेंद्र से ही अवैध तमंचा खरीदा था, वहीं अलीगढ़ पुलिस ने पला साहिबाबाद स्थित नरेंद्र शर्मा के ठिकाने पर दबिश दी. जहां पुलिस को भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण की सामग्री मिली.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 'नरेंद्र शर्मा के ठिकाने से 315 बोर की बनी 23 नाल, 32 बोर की 14 नाल, तीन चालू हालत के बने तमंचे और अवैध तमंचा बनाने से संबंधित 34 उपकरण बरामद किये गए. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि इस संबंध में थाना सासनी गेट में 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी नरेंद्र शर्मा से उसके साथियों के बारे में अलीगढ़ की सासनी गेट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी को जेल भेजने के लिए विधिक कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : सील बिल्डिंग में निर्माण पर होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए टोलफ्री नंबर जारी करने के निर्देश

देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के पला साहिबाबाद की है. पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वेल्डिंग का काम करता है और इसी की आड़ में अवैध तमंचा भी बनाता है. पुलिस का दावा है कि आरोपी अवैध तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है. पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस ने रवि नाम के युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गिरफ्तार किये गये आरोपी ने अलीगढ़ के पला साहिबाबाद में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पता बताया. हरियाणा पुलिस की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस ने छापामारी कर कार्रवाई करते हुए शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया. वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित, अर्ध निर्मित तमंचे और तमंचे बनाने की सामग्री बरामद की है.


यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस से अवैध तमंचा फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये महेंद्र नगर के रहने वाले रवि ने पूछताछ में बताया था कि अवैध तमंचे का निर्माण पला साहिबाबाद में होता है. जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को इस बारे में सूचना दी. गुड़गांव में गिरफ्तार रवि ने बताया कि नरेंद्र शर्मा नाम का व्यक्ति वेल्डिंग का काम करता है और तमंचे भी बनाता है. रवि ने बताया कि नरेंद्र से ही अवैध तमंचा खरीदा था, वहीं अलीगढ़ पुलिस ने पला साहिबाबाद स्थित नरेंद्र शर्मा के ठिकाने पर दबिश दी. जहां पुलिस को भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण की सामग्री मिली.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 'नरेंद्र शर्मा के ठिकाने से 315 बोर की बनी 23 नाल, 32 बोर की 14 नाल, तीन चालू हालत के बने तमंचे और अवैध तमंचा बनाने से संबंधित 34 उपकरण बरामद किये गए. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि इस संबंध में थाना सासनी गेट में 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी नरेंद्र शर्मा से उसके साथियों के बारे में अलीगढ़ की सासनी गेट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी को जेल भेजने के लिए विधिक कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : सील बिल्डिंग में निर्माण पर होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए टोलफ्री नंबर जारी करने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.