अलीगढ़ः जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने थाना गभाना क्षेत्र के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. छापे के दौरान पुलिस ने 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान होटल मैनेजर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि जीटी रोड स्थित मेहरावल के पास होटल राज रेजिडेंसी में पिछले कुछ दिन से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी. सीओ के अनुसार, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद देर रात उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने मौके ने होटल मालिक सुनील कुमार और उसके एक साथी विपुल कुमार को पकड़ लिया. साथ ही पश्चिम बंगाल की दो महिलाएं और शाहजहांपुर की एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि होटल से पुलिस को आपत्तिजनक चीजें और सेक्सवर्धक दवाएं भी मिलीं. इसके अलावा पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल फोन, आधार कार्ड और नगद रुपये भी बरामद किए.
सीओ के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह सेक्स रैकेट का धंधा होटल स्वामी की शह पर लंबे समय से चल रहा था. गिरफ्तार की गई महिलाएं दिल्ली से अलीगढ़ आई थी. मामले में सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराकर सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया. वहीं, गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मसाज कराते-कराते युवक को हुआ युवती से प्यार, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब...