ETV Bharat / state

अलीगढ़: युवक की हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार - अलीगढ़ पुलिस समाचार

यूपी में अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा में सोमवार रात बाइक हटाने को लेकर हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यहां दबंगों ने बाप-बेटे पर फायरिंग की थी. जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी.

aligarh crime news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:21 PM IST

अलीगढ़: हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा में सोमवार रात बाइक हटाने को लेकर हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हरदुआगंज इलाके में जहां बाइक हटाने के विवाद में दबंगों ने बाप-बेटे पर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर हालत में पिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बाइक हटाने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक गिरीश कुमार सिंह कोंडरा कस्बे की मुख्य बाजार में खड़े थे. इसी दौरान वहां से निकल रहे दारापुर निवासी लक्ष्मण सिंह तथा उनके साथियों का रास्ते पर खड़ी बाइक को लेकर गिरीश से विवाद हो गया. इस पर लक्ष्मण ने गांव में फोन कर हथियारों से लैस लड़कों को बुला लिया और गिरीश कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. वहीं पिता से मारपीट की सूचना मिलते ही गिरीश के दोनों बेटे दीपक और नेत्रपाल मौके पर पहुंच गए.

नेत्रपाल की हत्या
इसी बीच बबलू के साथी लक्ष्मण ने फायरिंग कर दी. जिसमें तीन गोलियां नेत्रपाल को लगीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पिता गिरीश कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी तरफ हमलावर बबलू व लक्ष्मण वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कोंडरा गांव में यह वारदात हुई थी. चार दिन पूर्व कोंडरा गांव में नेत्रपाल सिंह व उसके पिता गिरीश कुमार सिंह पर रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद में फायरिंग की गई थी. जिसमें नेत्रपाल की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.

इस मामले में मृतक के बडे़ भाई दीपक की ओर से पड़ोसी गांव के लक्ष्मण, शंकर व बबलू समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोंडरा चौराहे से नामजद लक्ष्मण व मान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अलीगढ़: हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कोंडरा में सोमवार रात बाइक हटाने को लेकर हुए हत्याकांड में पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हरदुआगंज इलाके में जहां बाइक हटाने के विवाद में दबंगों ने बाप-बेटे पर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर हालत में पिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बाइक हटाने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक गिरीश कुमार सिंह कोंडरा कस्बे की मुख्य बाजार में खड़े थे. इसी दौरान वहां से निकल रहे दारापुर निवासी लक्ष्मण सिंह तथा उनके साथियों का रास्ते पर खड़ी बाइक को लेकर गिरीश से विवाद हो गया. इस पर लक्ष्मण ने गांव में फोन कर हथियारों से लैस लड़कों को बुला लिया और गिरीश कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. वहीं पिता से मारपीट की सूचना मिलते ही गिरीश के दोनों बेटे दीपक और नेत्रपाल मौके पर पहुंच गए.

नेत्रपाल की हत्या
इसी बीच बबलू के साथी लक्ष्मण ने फायरिंग कर दी. जिसमें तीन गोलियां नेत्रपाल को लगीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पिता गिरीश कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी तरफ हमलावर बबलू व लक्ष्मण वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कोंडरा गांव में यह वारदात हुई थी. चार दिन पूर्व कोंडरा गांव में नेत्रपाल सिंह व उसके पिता गिरीश कुमार सिंह पर रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद में फायरिंग की गई थी. जिसमें नेत्रपाल की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.

इस मामले में मृतक के बडे़ भाई दीपक की ओर से पड़ोसी गांव के लक्ष्मण, शंकर व बबलू समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोंडरा चौराहे से नामजद लक्ष्मण व मान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.