अलीगढ़: जिले के टप्पल क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपहरणकर्ता भोला ठाकुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत को भी सकुशल बरामद किया गया है. आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता रंगदारी लेने के लिए गए थे. जब रंगदारी नहीं मिली तो अपहरणकर्ता काले नाम के शख्स को अपने साथ उठा ले गए थे.
टप्पल की रहने वाली एक महिला बर्फी ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार को भोला ठाकुर, विक्रांत, कुलवेन्द्र और अन्य बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से उसके बेटे परवेज से रंगदारी लेने के लिए आए थे. बेटा घर पर नहीं मिलने के बाद अपहरणकर्ता परवेज के रिश्तेदार काले ठाकुर को अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए. इस संबंध में थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज किया गया था.
वहीं मामले में टप्पल थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मुखबिर की सूचना पर घरबरा के जंगल में झोपड़ी के पास बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाश भोला ठाकुर को पकड़ लिया. उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और रस्सी से बंधे हुए अपहृत काले ठाकुर को सकुशल बरामद किया और अभियुक्त भोला ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया. हालांकि भोला के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार भोला उर्फ अभय शातिर अपराधी है. थाना टप्पल से ही यह वांछित चल रहा था. टप्पल थाने में ही उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज थे.