अलीगढ़: अलीगढ़ में लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर कार्रवाई की. इसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लुटे हुए आभूषण, दो तमंचा, चार कारतूस, एक किलो चरस और चोरी की एक बाइक सहित 3600 रुपये बरामद हुए.
ये है पूरा मामला
- पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध चेकिंग और दबिश की कार्रवाई की जा रही है.
- पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा लूट की सूचना मिली.
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
- दबिश देने पर दो बाइक सवार अभियुक्तों को दबोच लिया गया.
- पकड़े गए दोनों अभियुक्त का नाम आरिफ व चाहत है.
- पिछले दो महीनों में सात घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.
- आभूषण, दो तमंचा, चार कारतूस, एक किलो चरस और चोरी की एक बाइक सहित 3600 रुपये नकद बरामद हुए.