अलीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन पर सबकी नजर टिकी है कि उनके संबोधन में एएमयू के लिये क्या खास होगा. मुस्लिम जगत के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन महत्व रखता है. पूरी दुनियाभर में इस कार्यक्रम का लिंक एएमयू की तरफ से भेजा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकते हैं. हांलाकि कुछ छात्रनेताओं ने विरोध के सुर उठाए थे. लेकिन खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है. कैंपस के सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअली करेंगे संबोधितएएमयू के गौरवमयी इतिहास के साथ शमिल होकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं.विश्वविद्यालय में सभी इसे सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते एएमयू का शताब्दी समारोह धरातल पर नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री इस मौके पर इसे वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय के डेवलेपमेंट के लिए एक बड़े फंड की दरकार है. एएमयू टीचर्स एसोसियेशन व छात्रसंघ इसकी मांग कर चुके हैं. वहीं एएमयू के अल्पसंख्यक स्टेटस का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिस पर लोगों की निगाह है कि प्रधानमंत्री इस पर क्या बोलते हैं.
कार्यक्रम से विश्वविद्यालय को नया आयाम मिलेगा
प्रधानमंत्री के शताब्दी समारोह के संबोधन की कैंपस में केवल दो ही होर्डिंग देखी गई. पहला यूनिवर्सिटी सर्किल पर लगाया गया है और दूसरा बाबे सैय्यद गेट पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित होर्डिंग लगाई गई है. इस होर्डिंग की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को बैठाया गया है. कैंपस में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. कोई विरोध प्रदर्शन न हो. इसके लिए कैंपस में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय को नया आयाम मिलेगा. यहां के छात्रों को एक नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे देश का निर्माण होगा.
पीएम के संबोधन पर मुस्लिम जगत की निगाहें
प्रधानमंत्री के संबोधन पर मुस्लिम जगत की निगाहें लगी हुई हैं. एएमयू के पूर्व छात्र और जो मुस्लिम विभिन्न देशों में रह रहे हैं, सब प्रधानमंत्री के संबोधन पर नजर रखे हैं. पीएम मोदी का संबोधन केवल यहीं नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम जगत की समस्याओं पर केंद्रित हो सकता है. मोदी का संबोधन यूरोप और अमेरिका में रहने वाले मुस्लिमों के योगदान को भी रेखांकित कर सकता है. एएमयू को मुस्लिम शिक्षा जगत में केंद्रीय स्थिति हासिल है. इसलिए यहां कही गई बात का मुस्लिम जगत पर असर पड़ता है. अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम समुदाय को यहां से संदेश भी दिया जा सकता है.
कैंपस में लगाई गई स्क्रीन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने कहा कि एएमयू के लिए गया एक तारीखी दिन है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लिंक दुनिया भर में लोगों को भेजा गया है. छात्र और शिक्षक इससे जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के विजिबिलिटी के लिए कैंपस में स्क्रीन भी लगाई गई है. कार्यक्रम का लिंक यहां दिया गया है. https://pmindiawebcast.nic.in और https://www.amu.ac.in/sub-page/centenary-celebrations-22-dec-2020