ETV Bharat / state

अलीगढ़: भाजपा नेता रघुराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इनकी याचिका को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. विनोद पांडे ने बताया कि रघुराज सिंह ने पं. जवाहर लाल नेहरू और दीपिका पादुकोण पर टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर उन्होंने यह याचिका डाली है.

etv bharat
विनोद पांडे
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:29 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह के बयान को लेकर एक कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि रघुराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू को मुसलमान कहा था. वहीं दीपिका पादुकोण पर भी उन्होंने टिप्पणी की और एएमयू छात्रों को कब्र में दफन करने की बात कही थी. भाजपा नेता के बयान से आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने यह याचिका डाली थी.

विनोद पांडे ने दाखिल की याचिका.

जनवरी में सीएए और एनआरसी के समर्थन में हुई रैली के दौरान भाजपा नेता रघुराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एएमयू छात्रों पर निशाना साधा था. इससे आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें पद से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत दर्ज किए जाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने कहा कि रघुराज सिंह के वक्तव्यों से मुझे काफी परेशानी हुई. मैं इन टिप्पणियों से आहत हुआ हूं. मैंने इस संबंध में एसएसपी से लेकर डीएम, डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री और होम सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध जो संवैधानिक पद पर बैठा है, जिसने शपथ खाई है, कि मैं कानून के अंतर्गत रहकर ही काम करूंगा. कानून का अनादर किया है, इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाए और इनको बर्खास्त कराया जाए.

etv bharat
विनोद पांडे का एसएसपी को लिखा गया पत्र.

उन्होंने कहा कि जब सरकार के तमाम अधिकारियों ने मेरी बात को नहीं माना तो, मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया. मैंने इनको पद से बर्खास्त कराने और इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए याचिका दायर की है. इसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. जल्द ही न्याय हित में निर्णय होगा.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह के बयान को लेकर एक कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि रघुराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू को मुसलमान कहा था. वहीं दीपिका पादुकोण पर भी उन्होंने टिप्पणी की और एएमयू छात्रों को कब्र में दफन करने की बात कही थी. भाजपा नेता के बयान से आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने यह याचिका डाली थी.

विनोद पांडे ने दाखिल की याचिका.

जनवरी में सीएए और एनआरसी के समर्थन में हुई रैली के दौरान भाजपा नेता रघुराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एएमयू छात्रों पर निशाना साधा था. इससे आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें पद से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत दर्ज किए जाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने कहा कि रघुराज सिंह के वक्तव्यों से मुझे काफी परेशानी हुई. मैं इन टिप्पणियों से आहत हुआ हूं. मैंने इस संबंध में एसएसपी से लेकर डीएम, डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री और होम सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध जो संवैधानिक पद पर बैठा है, जिसने शपथ खाई है, कि मैं कानून के अंतर्गत रहकर ही काम करूंगा. कानून का अनादर किया है, इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाए और इनको बर्खास्त कराया जाए.

etv bharat
विनोद पांडे का एसएसपी को लिखा गया पत्र.

उन्होंने कहा कि जब सरकार के तमाम अधिकारियों ने मेरी बात को नहीं माना तो, मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया. मैंने इनको पद से बर्खास्त कराने और इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए याचिका दायर की है. इसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. जल्द ही न्याय हित में निर्णय होगा.

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की बयानबाजी को लेकर कांग्रेसी नेता की हाईकोर्ट में याचिका मंजूर. राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने नेहरु को मुसलमान कहा था, वही कलाकार दीपका पादुकोण पर भी टिप्पणी की थी और एएमयू छात्रों को कब्र में दफन करने की बात कही थी. भाजपा राज्यमंत्री के बयान से आहत होकर कांग्रेसी नेता विनोद पांडे ने डाली याचिका. राज्यमंत्री को पद से व मुकदमा दर्ज करने की मांग हाई कोर्ट से की है. हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली डेट दी है. थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के न्यू अशोक नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं कांग्रेसी नेता व याचिकाकर्ता विनोद पांडे.


Body:दरअसल आपको बता दें, जनवरी में सीएए और एनआरसी के समर्थन में हुई रैली के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एएमयू छात्रों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि नेहरू कोई ब्राह्मण नहीं थे, वह मूल रूप से मुसलमान थे, दीपिका पादुकोण के बारे में उन्होंने कहा था कि पैसे और प्रचार के लिए कुछ भी कर सकती है. वहीं दूसरी ओर एएमयू छात्रों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो महीनों जमानत नहीं मिलेगी. जिससे आहत होकर कांग्रेसी नेता विनोद पांडे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि पद से बर्खास्त कर व उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत दर्ज किया जाये.


Conclusion:याचिकाकर्ता व कांग्रेसी नेता विनोद पांडे ने बताया अलीगढ़ जनपद में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं रघुराज सिंह, जिनको उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया है. उन्होंने 10 जनवरी को मीडिया के सामने अलीगढ़ प्रदर्शनी में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में गलत टिप्पणियां की थी, उन्होंने कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मुसलमान थे, वह ब्राह्मण नहीं थे. नहरों के किनारे रहते थे इसलिए लोग उन्हें नेहरू कहने लगे. तथा फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जो कलाकार है उनके प्रति भी अमर्यादित आचरण किया, उनके बारे में भी गलत बोला. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र एनआरआई के विरुद्ध और एनआरसी के विरुद्ध शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं, उन्होंने उन छात्रों के विरुद्ध भी कहा कि उनको उठाकर पटक दूंगा, उनको जिंदा कब्र में गाड़ दूंगा. इन तमाम वक्तव्यो से मुझे काफी परेशानी हुई. क्योंकि मैं कांग्रेस का वर्कर हूँ स्वयं ब्राह्मण हूँ और पंडित नेहरू के विरुद्ध की गई टिप्पणियों से छात्र नेता रहा हूँ छात्रों के विरुद्ध की गई टिप्पणियां समाज में महिलाओं के प्रति की गई टिप्पणियां से आहत हुआ हूँ. मैंने इस संबंध में एसएसपी से लेकर डीएम, डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री व होम सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध जो संवैधानिक पद पर बैठा है जिसने शपथ खाई है, कि मैं कानून के अंतर्गत रहकर ही काम करूंगा. कानून का अनादर किया है, इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाए इनको बर्खास्त कराया जाए. लेकिन जब सरकार के तमाम अधिकारियों ने मेरी बात को नहीं माना तो, मैं माननीय उच्च न्यायालय की शरण में गया और मैंने इनको इनके पद से बर्खास्त कराने और इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए दायर की है. जिस को माननीय उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है जल्द ही न्याय हित में निर्णय होगा.

बाईट- विनोद पांडे, याचिकाकर्ता व कांग्रेसी नेता


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.