अलीगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी इलाके में बीते साल सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए आगजनी और बवाल के मामले में एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में बाबरी मंडी में सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे गए.
अलीगढ़ में बीते साल ऊपरकोट और बराबरी मंडी में सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान आगजनी और बवाल हुआ था. इस मामले में शहर कोतवाली इलाके के बाबरी मंडी में रविवार को बाजार बंद रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
लोगों का आरोप है कि बीते साल 23 दिसंबर को हुए बवाल में जानलेवा हमले में नामजद दूसरे समुदाए के लोग आज भी खुले आम घूम रहे हैं. वहीं एक पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिन्हें आज तक जमानत नहीं मिल सकी है.
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा कि एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बीते वर्ष हुए बवाल में कार्रवाई को लेकर आज बाजार बंद रखने की अपील की गई थी. कोई भी किसी पर जबरन दुकानें खोलने या बंद करने का दवाब न बना सके, उसी के दृष्टिगत पुलिस बल लगाया गया है.