ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बाजार बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए आरोप

यूपी के अलीगढ़ में सीएए-एनआरसी के विरोध में बीते साल हिंसा हुई थी. इस मामले में एक पक्ष ने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में बाबरी मंडी के व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद रखीं.

अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:54 PM IST

अलीगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी इलाके में बीते साल सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए आगजनी और बवाल के मामले में एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में बाबरी मंडी में सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे गए.

अलीगढ़ में बीते साल ऊपरकोट और बराबरी मंडी में सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान आगजनी और बवाल हुआ था. इस मामले में शहर कोतवाली इलाके के बाबरी मंडी में रविवार को बाजार बंद रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

लोगों का आरोप है कि बीते साल 23 दिसंबर को हुए बवाल में जानलेवा हमले में नामजद दूसरे समुदाए के लोग आज भी खुले आम घूम रहे हैं. वहीं एक पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिन्हें आज तक जमानत नहीं मिल सकी है.

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा कि एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बीते वर्ष हुए बवाल में कार्रवाई को लेकर आज बाजार बंद रखने की अपील की गई थी. कोई भी किसी पर जबरन दुकानें खोलने या बंद करने का दवाब न बना सके, उसी के दृष्टिगत पुलिस बल लगाया गया है.

अलीगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबरी मंडी इलाके में बीते साल सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए आगजनी और बवाल के मामले में एक पक्ष ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में बाबरी मंडी में सुबह से ही पूरा बाजार बंद रहा. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ, पीएसी के जवानों के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे गए.

अलीगढ़ में बीते साल ऊपरकोट और बराबरी मंडी में सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान आगजनी और बवाल हुआ था. इस मामले में शहर कोतवाली इलाके के बाबरी मंडी में रविवार को बाजार बंद रहा. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

लोगों का आरोप है कि बीते साल 23 दिसंबर को हुए बवाल में जानलेवा हमले में नामजद दूसरे समुदाए के लोग आज भी खुले आम घूम रहे हैं. वहीं एक पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिन्हें आज तक जमानत नहीं मिल सकी है.

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा कि एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बीते वर्ष हुए बवाल में कार्रवाई को लेकर आज बाजार बंद रखने की अपील की गई थी. कोई भी किसी पर जबरन दुकानें खोलने या बंद करने का दवाब न बना सके, उसी के दृष्टिगत पुलिस बल लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.