अलीगढ़ः जिले के सराय कावा क्षेत्र में स्थित एक शीरा केमिकल (molasses chemical) के गोदाम में शनिवार को मालिक और एक मजदूर की टैंक में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों को गोदाम से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, कि शीरा केमिकल(molasses chemical) बनाने के गोदाम में मालिक कंछीलाल शीरा से भरे टैंक में गिर गए. चीख पुकार सुनकर जब उनको बचाने के लिए उनका मजदूर पहुंचा, तो वह भी उस टैंक में गिर गया. दोनों को आनन- फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः मौत का Live वीडियो: झांसी की बेतवा नदी में डूबे 5 बच्चे, दो की मौत
सीओ सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय कावा इलाके में स्थित एक शीरा केमिकल के गोदाम में दो लोगों की शीरे के टैंक में गिर जाने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों को गोदाम से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के पुजारी की मौत, हाईवे किनारे मिला शव