ETV Bharat / state

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फंड से मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें क्या है पात्रता

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:51 PM IST

कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड से दस-दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही माता या पिता किसी एक को खोने वाले बच्चों को 4 हजार रुपये प्रति माह की दर से सालाना 48 हजार रुपये दिए जाएंगे.

अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड से मिलेगी आर्थिक सहायता
अनाथ बच्चों को पीएम केयर फंड से मिलेगी आर्थिक सहायता

अलीगढ़: कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड से दस-दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. जिले में कोरोना से अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले ऐसे 12 बच्चे हैं. इसके अलावा माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों को 4 हजार रुपये प्रति माह की दर से सालाना 48 हजार रुपये दिए जाएंगे. फिलहाल अन्य बीमारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत प्रति माह ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता दिए जाने के मामले में डीएम के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है.


जिले भर में कुल 260 अनाथ बच्चे हैं. इनमें से 12 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई थी. केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे बच्चों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की पहल शुरू कर दी गई है. इसके लिए अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी के आदेशानुसार बेघर हुए बच्चों को पीएम केयर फंड योजना में लाभ देने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में किसान की हत्या, सिर में कई गोलियां मारने के बाद फरार हुए हमलावर

जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिन्होंने मार्च 2020 के बाद कोरोना से अपने माता-पिता या उनमें से किसी एक को खोया है, उन बच्चों को चार-चार हजार रुपये प्रति माह की दर से प्रति वर्ष 48 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. अन्य बीमारी से अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ढाई-ढाई हजार रुपये प्रति माह की दर से सालाना 30 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है. यह आर्थिक सहायता 23 साल तक दी जाएगी. जिला प्रोबेशन ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री केयर फंड से कोरोना से अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से अनाथ हुए बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फंड से दस-दस लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. जिले में कोरोना से अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले ऐसे 12 बच्चे हैं. इसके अलावा माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों को 4 हजार रुपये प्रति माह की दर से सालाना 48 हजार रुपये दिए जाएंगे. फिलहाल अन्य बीमारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत प्रति माह ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता दिए जाने के मामले में डीएम के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है.


जिले भर में कुल 260 अनाथ बच्चे हैं. इनमें से 12 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई थी. केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे बच्चों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की पहल शुरू कर दी गई है. इसके लिए अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी के आदेशानुसार बेघर हुए बच्चों को पीएम केयर फंड योजना में लाभ देने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में किसान की हत्या, सिर में कई गोलियां मारने के बाद फरार हुए हमलावर

जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिन्होंने मार्च 2020 के बाद कोरोना से अपने माता-पिता या उनमें से किसी एक को खोया है, उन बच्चों को चार-चार हजार रुपये प्रति माह की दर से प्रति वर्ष 48 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. अन्य बीमारी से अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ढाई-ढाई हजार रुपये प्रति माह की दर से सालाना 30 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है. यह आर्थिक सहायता 23 साल तक दी जाएगी. जिला प्रोबेशन ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री केयर फंड से कोरोना से अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.