अलीगढ़ः कोरोना काल के आठ महीने हो जाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. मंगलवार को यहां पर करीब 50 मरीजों को ओपीडी में देखने की व्यवस्था हर विभाग में की गयी.
OPD खुलने से मरीजों को राहत
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी के मुताबिक जनरल मेडिसिन टीबी एंड आरडी और ईएनटी विभाग में ओपीडी की सेवाएं शुरू की गयी हैं. इसके लिए मरीजों के पंजीकरण का काम सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच हो रहा है. जिसमें ओपीडी के लिए पहले 50 रोगियों का पंजीकरण हो रहा है. इसके बाद ओपीडी की सेवाओं में और विस्तार किया जायेगा. वहीं मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हमजा मलिक के मुताबिक ओपीडी सेवा शुरू होने का पहला दिन सामान्य रहा.