अलीगढ़ : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अलीगढ़ नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने सड़क पर गंदगी फैलाने को लेकर शहर के एक नामी होटल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
एनजीटी के नियमों के तहत जनपद के मैरिज होम और होटलों को गीले और सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए कहा गया था, लेकिन मंगलवार को जब गायत्री पैलेस होटल में नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल पहुंचे तो उन्हें परिसर में कूड़े को कम्पोस्टिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. इतना ही नहीं होटल का कूड़ा बाहर सड़क पर बिखरा पड़ा था. नगर आयुक्त ने होटल के मालिक पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कुड़े को जल्द से जल्द हटाने की चेतावनी दी और एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. वहीं, नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक बिशन सिंह पर भी लापारवाही बरतने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को बीमार करने वाले को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.