अलीगढ़ः गोंडा थाना क्षेत्र के नयाबास गांव के पास शुक्रवार रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. होते ही बारातियों में चीख पुकार मच गई. जिसको देख राहगीर व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पुत्र कालीचरण ने बताया कि वह हृदय की नगरिया गांव का रहने वाला है और उसके गांव में उसके परिचित की शादी थी. शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी, जिसमें में शामिल होने के लिए गांव के अन्य लोगों के साथ उसके पिता बालू भी गए थे. बरात थाना गोंडा के गांव पिंजरी गई थी. शुक्रवार की देर रात बरात वापस आ रही थी, तभी नयाबास के पास बस अचानक ही अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.
हादसे में लगभग 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हादसे में उसके पिता की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह सब घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है.