ETV Bharat / state

शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक की मौत, दो घायल - अलीगंज ताजा खबर

अलीगंज के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक की मौत
शादी समारोह में कॉफी मशीन फटने से एक की मौत
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:22 PM IST

अलीगंज: जिले के थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. वहीं हादसे में एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई. हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

कॉफी मशीन में हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के श्याम नगर निवासी मुलायम सिंह की पुत्री की शादी थी. शादी समारोह में काफी लोग आए हुए थे और खाने-पीने का दौर चल रहा था. उसी दौरान समारोह स्थल पर रखी कॉफी मशीन में अधिक गैस भर जाने के कारण प्रेशर ज्यादा हो गया. इसके चलते अचानक विस्फोट हो गया. इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई. लोग खाना छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, हादसे में घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया. थाना सकीट के चांदपुर लोकसपुर निवासी 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र हेमंत की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को एटा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अलीगंज पंकज मिश्रा ने बताया कि थाने पर अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है,अगर कोई शिकायती पत्र आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगा.

अलीगंज: जिले के थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात शादी समारोह में कॉफी मशीन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. वहीं हादसे में एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई. हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

कॉफी मशीन में हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के श्याम नगर निवासी मुलायम सिंह की पुत्री की शादी थी. शादी समारोह में काफी लोग आए हुए थे और खाने-पीने का दौर चल रहा था. उसी दौरान समारोह स्थल पर रखी कॉफी मशीन में अधिक गैस भर जाने के कारण प्रेशर ज्यादा हो गया. इसके चलते अचानक विस्फोट हो गया. इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई. लोग खाना छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, हादसे में घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया. थाना सकीट के चांदपुर लोकसपुर निवासी 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र हेमंत की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को एटा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अलीगंज पंकज मिश्रा ने बताया कि थाने पर अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है,अगर कोई शिकायती पत्र आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.