ETV Bharat / state

Agneepath Protest: अधिकारियों ने किया कई इलाकों का निरीक्षण, कहा- कानून का पालन करें और नौजवानों को समझाएं

शनिवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद फील्ड पर उतरे. इस दौरान अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही थानाध्यक्षों को ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिये.

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:27 PM IST

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अलीगढ़: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के चलते शनिवार को मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान संदिग्धों की तलाशी भी ली गई. साथ ही राहगीरों से पूछताछ कर फीडबैक भी लिया गया. वहीं थानाध्यक्षों को ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिये गये.

प्रदर्शन के चलते शनिवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद फील्ड पर उतरे. इस दौरान अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कोचिंग काॅम्पलेक्स व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया गया. इस दौरान अधिकारियों ने खैर, टप्पल, जट्टारी, गोंडा, इगलास क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं डीएम व एसएसपी के निर्देश पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गयी. उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण करें. उन्होंने कहा कि बसों को चेक करें. यात्रियों को समझायें कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक है. उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर भी सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

एसएसपी कला निधि नैथानी

इस दौरान डीएम व एसएसपी ने कहा कि किसी भी भ्रामक खबर को प्रसारित न करें. सभी जिम्मेदार नागरिक हैं. देशभक्त कभी भी देश की सम्पत्ति का नुकसान नहीं करेंगा. कहीं भी भीड़ का हिस्सा न बनें. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व मुखबिर की सूचना के आधार पर अराजकता फैलाने वालों की धर पकड़ भी की गई है.

ये भी पढ़ें : जेब ही नहीं गरीबों का निवाला भी छीन रहा है परिवहन विभाग का जुर्माना

एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि कानून का पालन करें और नौजवानों को समझाएं कि संपत्ति का नुकसान न करें, देश की संपत्ति आपकी संपत्ति है. ऐसा कोई काम न करें जिससे राष्ट्र को आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान झेलना पड़े. उन्होंने कि अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा. वहीं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने नौजवानों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के चलते शनिवार को मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान संदिग्धों की तलाशी भी ली गई. साथ ही राहगीरों से पूछताछ कर फीडबैक भी लिया गया. वहीं थानाध्यक्षों को ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिये गये.

प्रदर्शन के चलते शनिवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद फील्ड पर उतरे. इस दौरान अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कोचिंग काॅम्पलेक्स व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया गया. इस दौरान अधिकारियों ने खैर, टप्पल, जट्टारी, गोंडा, इगलास क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं डीएम व एसएसपी के निर्देश पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गयी. उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण करें. उन्होंने कहा कि बसों को चेक करें. यात्रियों को समझायें कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक है. उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर भी सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

एसएसपी कला निधि नैथानी

इस दौरान डीएम व एसएसपी ने कहा कि किसी भी भ्रामक खबर को प्रसारित न करें. सभी जिम्मेदार नागरिक हैं. देशभक्त कभी भी देश की सम्पत्ति का नुकसान नहीं करेंगा. कहीं भी भीड़ का हिस्सा न बनें. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व मुखबिर की सूचना के आधार पर अराजकता फैलाने वालों की धर पकड़ भी की गई है.

ये भी पढ़ें : जेब ही नहीं गरीबों का निवाला भी छीन रहा है परिवहन विभाग का जुर्माना

एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि कानून का पालन करें और नौजवानों को समझाएं कि संपत्ति का नुकसान न करें, देश की संपत्ति आपकी संपत्ति है. ऐसा कोई काम न करें जिससे राष्ट्र को आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान झेलना पड़े. उन्होंने कि अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा. वहीं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने नौजवानों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.