अलीगढ़ः बच्चा चोरी की अफवाह(child theft rumor) पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ अब एनएसए(National Security Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने अलीगढ़ जोन के सभी अधिकारियों को बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के लिए गांव से लेकर शहर तक बैठक करने के लिए दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए चौकीदार के अलावा लेखपाल कानूनगो का भी लिया सहारा लिया जाएगा. वहीं, संत कबीरनगर में डीएम दिव्या मित्तल ने बच्चा चोरी के मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि यूपी के कई जिलों में लगातार बच्चा चोरी की फर्जी अफवाह फैल रही हैं. इसी अफवाह के चलते बीते दिनों अलीगढ़ जिले में विजयगढ़ थाना इलाके के एक गांव में मन बुद्धि युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था, जिस का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
डीआईजी दीपक कुमार(DIG Deepak Kumar) ने बताया कि 'बच्चा चोरी की अफवाह पूरे प्रदेश में जहां तक हो रही है. इस संबंध में डीजीपी के द्वारा निर्देश दिए गए हैं, उसके अनुक्रम में चारों जिलों के एसपी के द्वारा थाना लेवल पर समझाया गया है. चौकीदार लेवल की जो प्रणाली है, जो प्रत्येक गांव में चौकीदार हैं, ग्राम प्रधान हैं, विद्यालय के शिक्षक हैं, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हैं सबके साथ कोऑर्डिनेटर अपडेट कर रहे हैं. ताकि जो अफवाह फैल रही है इसको रोका जाए.'
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले जो लोग हैं उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस अफवाह के कारण कुछ लोग कानून व्यवस्था को हाथ में लेना चाहते हैं उनके द्वारा यदि कुछ इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होगी तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करेंगे और जरूरत पड़ी तो एसपी- कलेक्टर के साथ बातचीत करके उसमें एनएसए तक की कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे.
पढ़ेंः बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA
संतकबीरनगर जिले में शनिवार को डीएम दिव्या मित्तल ने बच्चा चोरी के मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए(National Security Act) गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है, यह पूरी तरीके से फर्जी है उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि इस तरीके की अफवाहों से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान ना दें.
उन्होंने मीडिया से कहा कि संतकबीरनगर जिले में कहीं भी बच्चा चोरी की घटना घटित नहीं हुई हैं. ऐसी अफवाह से बचें अगर ऐसी घटना कहीं घटित होती है, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बच्चा चोरी को लेकर गलत अफवाह फैलाता है, तो सबसे पहले उसके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके बाद उसकी पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी.
बच्चा चोरी को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने स्कूल प्रबंधकों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को भी निर्देश दिया कि सभी स्कूल के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए. गेट पर गार्ड की तैनाती होनी चाहिए. विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कार्ड जारी करें और बिना कार देखें गेट में बच्चों को उन्हें सुपुर्द न करें.
उन्होंने कहा कि नियम का पालन न करने वाले विद्यालय संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि संत कबीर नगर जिले में सभी अभिभावक आश्वस्त रहें. जनपद में बच्चा चोर गिरोह कहीं भी सक्रिय नहीं है, न तो ही ऐसी घटनाएं जनपद में भी घटित हुई हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से इन अफवाहों से दूर रहने के लिए लोगों से अपील की.
पढ़ेंः उन्नाव में बच्चा चोरी की अफवाह, पकड़े गये तीन लोगों को दी तालिबानी सज़ा
चंदौली में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर चंदौली पुलिस अलर्ट मोड में है. ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी की एडवाइजरी भी जारी की जा रही है.
एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा बाकायदा एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें यह कहा गया है कि इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है. साथ ही साथ जनमानस से अपील करते हुए यह भी कहा गया है कि अगर इस तरह की अफवाह कहीं फैलती है या फिर किसी तरह की घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए.
बाराबंकी में पुलिस ने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
बाराबंकी में बच्चा चोरी की अपवाहें फैलाने वालों के खिलाफ रसुका की कार्रवाई करने का आदेश दिया है. निर्देशों के बाद बाराबंकी पुलिस गम्भीर हो गई है और ऐसे ही एक मामले में मुकदमा दर्ज किया लोग बिना सोचे समझे ऐसे मैसेज डालकर अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे ही मैसेज बाराबंकी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर डाले गए.
बता दें, कि ट्विटर हैंडलर ahmad@MrKhan1A द्वारा दो फर्जी वीडियो बाराबंकी पुलिस को ट्वीट किए गये. पुलिस के मुताबिक ये वीडियो फर्जी अफवाह फैलाने व भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से शेयर किए गए हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस मीडिया सेल प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने नगर कोतवाली में आईपीसी की धारा 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ेंः प्रयागराज में बच्चा चोरी के शक में युवक की धुनाई, देखें Video
हरदोई में एसपी ने छात्रों को किया जागरुक
हरदोई में लगातार फैल रही बच्चा चोर की अफवाहों को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने शनिवार को स्कूल के छात्रों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लगातार सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर छात्रों से चर्चा की व इन अफवाहों से दूर रहने के लिए भी सजग किया.
एसपी राजेश द्विवेदी ने राजकीय इंटर कालेज पहुंच कर छात्रों को बच्चा चोर गैंग की अफवाहों को लेकर जागरूक किया. साथ ही साथ छात्रों के माध्यम से उनके पेरेंट्स से भी लोगो को जागरूक करने व इन अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा. पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से अपने माध्यम से फैल रही अफवाहों को दूर करने का आग्रह किया साथ ही साथ कहा कि अगर लगता है कि कोई व्यक्ति संदिग्ध है तो संबंधित थाने को सूचित करे.
पढ़ेंः अब अमेठी में बच्चा चोरी का हल्ला, दो छात्राओं ने भागकर बचाई जान, देखें Video