अलीगढ़: अलीगढ़ का अपराध बढ़ता ही जा रहा है. शराब की बोतल को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. गुस्साएं परिजनों ने अलीगढ़ अनूपशहर हाइवे पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया है.आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया और शीशे तोड़े. हालांकि हमलावर मौके से फरार हो गये.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला थाना जवां क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है.
- शराब की दुकान पर बोतल को लेकर युवक का कुछ दबंगो से विवाद हो गया.
- युवक का नाम अरुन था.
- विवाद बढ़ने पर दबंगों ने युवक को गोली मार दी, जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- मामले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव को रख कर जाम लगा दिया और बहुत हंगामा किया.
- गुस्साए परिजनों ने हंगामे के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया.
- देर रात तक पुलिस ग्रामीणों से जाम खुलवाने को लेकर जद्दोजहद करती रही.
- पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पीएसी के साथ कई थानों का फोर्स लगाया गया हैं. मामले में युवक की हत्या की गई है. मामले की जांचकर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
अभिषेक कुमार, एसपी सिटी