ETV Bharat / state

पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा, हरियाणा से हुई गिरफ्तारी

अलीगढ़ जिले (Aligarh) के गोंडा थाना क्षेत्र (Gonda Police Station) में तीन दिन पूर्व हुई चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के ही रहने वाले अर्जुन नाम के एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा
पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:35 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले (Aligarh) के गोंडा थाना क्षेत्र (Gonda Police Station) में तीन दिन पूर्व हुई चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा (Police disclosed) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के ही रहने वाले अर्जुन नाम के एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा

वहीं, दूसरी ओर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया था, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया था.

दरअसल, आपको बता दें कि गोंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते रविवार को देर शाम से लापता अनुसूचित जाति की चार साल की बच्ची का शव अगले सोमवार की सुबह गांव के पास धान के खेत में पड़ा मिला था. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

इसे भी पढ़ें - महाराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकली तो रास्ते में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोक हमला कर दिया.

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किए थे, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इधर, मामले को बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू की और किसी तरह से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

वहीं, पीड़ित परिवार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी. जिसका इलाकाई पुलिस ने मंगलवार देर रात बच्ची की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है.

एसएसपी कलानिधि ने बताया बीते 26 सितंबर की देर शाम थाना गोंडा क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार ने बताया था कि उनकी 4 साल की बच्ची गुमशुदा हो गई है. इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया.

साथ ही पुलिस की टीम परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने के लिए निकल गई. इसमें देर रात ऑपरेशन चला और सुबह गांव के पास ही धान के खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया.

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए उसका पंचनामा भर पैनल से फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया.

समस्त रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद विवेचना धारा 302, 201 व पॉक्सो अधिनियम 363 इस समय प्रतिरित रखा गया. वहीं, गांव में पुलिस की सादा वर्दी में टीमें लगाई गई थी.

इसके अलावे करीब 200 लोगों से पूछताछ भी की गई. वहीं, इस दौरान एक संदिग्ध का नाम प्रकाश में आया जो घटना के अगले दिन से ही गांव से फरार हो गया था.

उसके बारे में पता चला कि वो पलवल में छिपता हुआ है. इधर, आरोपित को व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया.

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले (Aligarh) के गोंडा थाना क्षेत्र (Gonda Police Station) में तीन दिन पूर्व हुई चार साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा (Police disclosed) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के ही रहने वाले अर्जुन नाम के एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा

वहीं, दूसरी ओर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया था, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया था.

दरअसल, आपको बता दें कि गोंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते रविवार को देर शाम से लापता अनुसूचित जाति की चार साल की बच्ची का शव अगले सोमवार की सुबह गांव के पास धान के खेत में पड़ा मिला था. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

इसे भी पढ़ें - महाराजगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकली तो रास्ते में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोक हमला कर दिया.

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किए थे, जिसमें एक दरोगा का सिर फट गया था और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इधर, मामले को बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू की और किसी तरह से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

वहीं, पीड़ित परिवार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी. जिसका इलाकाई पुलिस ने मंगलवार देर रात बच्ची की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है.

एसएसपी कलानिधि ने बताया बीते 26 सितंबर की देर शाम थाना गोंडा क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार ने बताया था कि उनकी 4 साल की बच्ची गुमशुदा हो गई है. इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया.

साथ ही पुलिस की टीम परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने के लिए निकल गई. इसमें देर रात ऑपरेशन चला और सुबह गांव के पास ही धान के खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया.

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए उसका पंचनामा भर पैनल से फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया.

समस्त रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद विवेचना धारा 302, 201 व पॉक्सो अधिनियम 363 इस समय प्रतिरित रखा गया. वहीं, गांव में पुलिस की सादा वर्दी में टीमें लगाई गई थी.

इसके अलावे करीब 200 लोगों से पूछताछ भी की गई. वहीं, इस दौरान एक संदिग्ध का नाम प्रकाश में आया जो घटना के अगले दिन से ही गांव से फरार हो गया था.

उसके बारे में पता चला कि वो पलवल में छिपता हुआ है. इधर, आरोपित को व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.