अलीगढ़: गणेश प्रतिमा स्थापित कर मौलानाओं के निशाने पर आई रूबी आसिफ खान ने अब घर में 9 दिनों के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है. मंगलवार को रूबी अपने पति आसिफ खान के साथ बाजार से मां दुर्गा की मूर्ति खरीद कर लाई और घर में विधि विधान से स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि विरोध में उनके ऊपर कई बार हमले हुए हैं. कई बार फतवे जारी हुए हैं. लेकिन वह किसी से नहीं डरती. ये हिंदुस्तान है, फतवे देने वाले संभल जाएं वर्ना आगे बहुत नुकसान होगा.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने पिछले दिनों घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. इस पर उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवा जारी किए थे. इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटी. उन्होंने 7 दिनों तक गणेश प्रतिमा को घर पर रखकर विधि विधान से विसर्जन किया था. अब नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. रूबी आसिफ खान ने फिर से हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया है. अब वह 9 दिनों तक व्रत रखेंगी और मां की पूजा करेंगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए रूबी आसिफ खान मीडिया से बातचीत में रूबी ने बताया कि उन्होंने 9 दिनों के लिए दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना की है. वो पूरे 9 दिन व्रत रखेंगी जैसे रमजाम में रखती हैं. इसके बाद पूरी आस्था से मूर्ति का विसर्जन करेंगी. रूबी ने कहा कि हिंदू धर्म में उन्हें शुरू से ही आस्था है. वो हिंदुओं के सभी त्यौहार हमेशा मनाती आई हैं. हिंदू-मुस्लिम सब एक रहें. किसी के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए. देश में अमन-चैन बरकरार रहे. उसके लिए उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की है. रूबी ने कहा कि वो अल्लाह ताला से भी दुआ करती हैं कि मुल्ला-मौलवी जो देश को बर्बाद करना चाहते हैं उन को समझ दे. भेदभाव खत्म होना चाहिए. ईद और दीपावली सबको मिलकर मनाना चाहिए.रूबी ने बताया कि उन्हें धमकियां मिलती हैं. लेकिन वो ऐसा इसलिए करती हैं कि उन्हें पूजा-पाठ करना अच्छा लगता है. जिहादियों का काम है फतवे जारी करना और डराना-धमकाना. जब एकता होगी तभी भेदभाव खत्म होगा. इसलिए वो एकता के लिए ऐसी गतिविधियां करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि मौलानाओं को फतवे देना बंद करना चाहिए. बहन बेटियों को दबाना बंद करना चाहिए. तमाम भाई-बहन उनके साथ आना चाहते हैं. उन्हें रोकना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें- जिहादियों ने बनाया BJP नेता रूबी आसिफ खान का फर्जी ट्वीटर अकाउंट