ETV Bharat / state

मुस्लिम परिवार ने सीएम योगी के जन्मदिन पर कराया हवन, दीर्घायु की कामना - मुस्लिम परिवार ने किया हवन

अलीगढ़ के महमूद नगर इलाके में एक मुस्लिम परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर हवन का आयोजन किया. इस दौरान योगी की दीर्घायु की कामना की गई.

cm yogi birthday  aligarh news  aligarh latest news  muslim family organizes havan  muslim family organizes havan in aligarh  muslim family  havan occasion of cm yogi birthday  havan  अलीगढ़ खबर  सीएम योगी का जन्मदिन  सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन  मुस्लिम परिवार ने किया हवन  अलीगढ़ में हवन
सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन करता मुस्लिम परिवार.
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:01 PM IST

अलीगढ़: देहली गेट थाना क्षेत्र के महमूद नगर इलाके में एक मुस्लिम परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हवन-पूजन कर उनके दीर्घायु की कामना की है. बता दें, हवन-पूजन कराने वाली मुस्लिम महिला भाजपा महिला मोर्चा महावीर गंज मंडल की मंत्री हैं, जो पिछले लगातार कई वर्षों से हिंदू त्योहारों को हिंदू रीति-रिवाज से मना कर सुर्खियों में रही हैं.

cm yogi birthday  aligarh news  aligarh latest news  muslim family organizes havan  muslim family organizes havan in aligarh  muslim family  havan occasion of cm yogi birthday  havan  अलीगढ़ खबर  सीएम योगी का जन्मदिन  सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन  मुस्लिम परिवार ने किया हवन  अलीगढ़ में हवन
सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन करता मुस्लिम परिवार.

हवन-पूजन के दौरान हवन कराने वाले शास्त्री रामचंद्र शर्मा ने बताया रूबी आसिफ खान के यहां, जो भाजपा की कार्यकर्ता हैं, इनके घर पर यज्ञ का आयोजन हुआ. जिसमें योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन, और यशस्वी जीवन के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उन्होंने अपने घर पर कुछ शास्त्रीयों के साथ मिलकर हवन-यज्ञ कराया है. जिसमें उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की है कि भगवान उनकी लंबी उम्र करें और आगे इसी तरह आगे बढ़ते रहें. उनको सफलता मिलती रहे.

अलीगढ़: देहली गेट थाना क्षेत्र के महमूद नगर इलाके में एक मुस्लिम परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हवन-पूजन कर उनके दीर्घायु की कामना की है. बता दें, हवन-पूजन कराने वाली मुस्लिम महिला भाजपा महिला मोर्चा महावीर गंज मंडल की मंत्री हैं, जो पिछले लगातार कई वर्षों से हिंदू त्योहारों को हिंदू रीति-रिवाज से मना कर सुर्खियों में रही हैं.

cm yogi birthday  aligarh news  aligarh latest news  muslim family organizes havan  muslim family organizes havan in aligarh  muslim family  havan occasion of cm yogi birthday  havan  अलीगढ़ खबर  सीएम योगी का जन्मदिन  सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन  मुस्लिम परिवार ने किया हवन  अलीगढ़ में हवन
सीएम योगी के जन्मदिन पर हवन करता मुस्लिम परिवार.

हवन-पूजन के दौरान हवन कराने वाले शास्त्री रामचंद्र शर्मा ने बताया रूबी आसिफ खान के यहां, जो भाजपा की कार्यकर्ता हैं, इनके घर पर यज्ञ का आयोजन हुआ. जिसमें योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन, और यशस्वी जीवन के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उन्होंने अपने घर पर कुछ शास्त्रीयों के साथ मिलकर हवन-यज्ञ कराया है. जिसमें उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की है कि भगवान उनकी लंबी उम्र करें और आगे इसी तरह आगे बढ़ते रहें. उनको सफलता मिलती रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.