अलीगढ़: यूपी में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार थम नहीं रहे हैं. अपराध पर लगाम लगाने वाली पुलिस अब खुद महिलाओं पर अत्याचार कर रही है. ऐसा ही मामला जिले के थाना इगलास क्षेत्र से आया है. जहां एक महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत दी. महिला का आरोप है कि सिपाही अश्लील वीडियो बनाकर पांच माह तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
थाना इगलास क्षेत्र का है मामला
- थाना इगलास क्षेत्र की रहने वाली महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
- आरोपी सिपाही पीड़ित महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
- पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाकर पांच माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
- वीडियो बनाने के बाद महिला को आरोपी सिपाही ब्लैकमेल करता रहा.
- विरोध करने पर आरोपी उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था.
- महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था.
पढ़ें- अलीगढ़: मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच सड़क पर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित महिला ने आरोपी सिपाही की हरकतों से परेशान होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की है. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी क्राइम ने जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एक इगलास क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एक एप्लीकेशन दिया है. तथ्य के बारे में मेरे द्वारा एसओ इगलास को निर्देशित किया गया है, कि सभी पहलुओं को बड़ी विस्तृत तरीके से जांच कर ले. जांच करने के बाद यदि कोई तथ्य उसमें ऐसा आता है तो दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने हेतु अवगत करा दिया गया है.
-अरविंद कुमार, एसपी क्राइम