अलीगढ़ : अलीगढ़ में प्रगति फाउंडेशन चलाने वाली एनजीओ की अध्यक्ष और मॉडल प्रगति चौहान के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज किया गया है. मॉडल प्रगति चौहान पर आरोप है कि क्षय रोग (टीबी) से ग्रस्त मरीजों के लिए काम करने की फर्जी सूचना देकर राज्यपाल से सम्मान हासिल किया था.
यह भी पढ़ें : पुलिस की बड़ी लापरवाही, रेप के झूठे आरोप में 26 महीने जेल में काटी सजा
भ्रामक जानकारी देकर राज्यपाल से पाया था सम्मान
इस मामले में जिला क्षय रोग केंद्र के जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार की तरफ से क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. शिकायत पत्र में कहा गया कि प्रगति फाउंडेशन की अध्यक्ष और मॉडल प्रगति चौहान की संस्था क्षय रोग के मरीजों को गोद लेने और उनके लिए कार्य करने के लिए पात्र ही नहीं है. इसके बाद भी सरकारी कार्यालय को तथ्यों को छुपाकर गलत सूचना दी गई और राज्यपाल से जनवरी में हुए कार्यक्रम में सराहना और सम्मान हासिल किया गया.
प्रगति चौहान की शिकायत भमौला इलाके के रहने वाले विजय कुमार ने की थी. इस मामले की जांच एसीएम टू रंजीत सिंह ने किया था. इसमें दो बच्चों को ही सहयोग करना पाया गया. यह धोखाधड़ी का मामला बनता है. कहा गया कि माॅडल प्रगति की संस्था प्रगति फाउंडेशन पंजीकृत संस्था नहीं है. इसके माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लेने और उनके भरण-पोषण जैसे दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया. वह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष गलत तथ्यों के साथ उपस्थित हुई और सम्मान हासिल किया.
यह भी पढ़ें : भाजपा मैनेजमेंट और मार्केटिंग के जरिए बिछाती है झूठ का जाल : पंखुड़ी पाठक
नेपाल में ब्यूटी कॉम्पीटिशन विनर रही
थाना क्वारसी प्रभारी छोटेलाल के अनुसार प्रगति फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रगति चौहान के खिलाफ धारा 420 और धारा 177 में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रगति मॉडलिंग करती है. इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है. नेपाल में आयोजित एक ब्यूटी कॉम्पीटिशन में प्रगति विनर रह चुकी है.