ETV Bharat / state

अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मिला लापता छात्रा का शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप - थाना गांधी पार्क

यूपी के अलीगढ़ में बीकॉम की छात्रा का शव रेलवे ट्रैक मिला था. किशोरी के परिजनों ने उसके प्रेमी पर प्यार में धोखा देकर अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा थाना गांधी पार्क में दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना गांधी पार्क अलीगढ़.
थाना गांधी पार्क अलीगढ़.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:21 AM IST

अलीगढ़: जिले में थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मिले किशोरी के शव की पहचान कर ली गई है. शव की पहचान हरदुआगंज क्षेत्र की बीकॉम की छात्रा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक किशोरी प्यार में धोखे का शिकार हो गई और प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव छर्रा अड्डे के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. शव अज्ञात में होने के कारण पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था. किशोरी के परिजन लापता बेटी को खोजते हुए थाना गांधी पार्क पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान की. जिसके बाद किशोरी के प्रेमी सहित तीन युवकों के खिलाफ प्यार में धोखा देकर अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा थाना गांधी पार्क में दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

गांधी पार्क क्षेत्र में मिला था किशोरी का शव
हरदुआगंज क्षेत्र के एक किसान परिवार की करीब 16 वर्षीय किशोरी प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को घर से अलीगढ़ शहर जाने की बात कह कर निकली थी. देर रात किशोरी के वापस नहीं लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की. सोमवार को गांधी पार्क क्षेत्र में छर्रा अड्डा पुल के पास अज्ञात किशोरी का शव मिला. देखने से लग रहा था कि वह ट्रेन से कटी है. शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था. मंगलवार को हरदुआगंज से लापता किशोरी के परिजन थाना गांधी पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने फोटो और कपड़ों के आधार पर अपनी पुत्री के रूप में शव की पहचान कर ली. किशोरी के परिजनों ने बेटी के प्रेमी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना गांधी पार्क प्रभारी हरिभान सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर हत्या और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. किशोरी के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है.

अश्लील फोटो वायरल करने की दी थी धमकी
किशोरी के पिता की ओर से बेटी के प्रेमी संकेत और उसके दोस्त राहुल व हिमांशु के खिलाफ थाना गांधी पार्क में अपहरण, पॉस्को एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि संकेत ने उनकी बेटी से शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसके दोस्त भी किशोरी के साथ संबंध बनाना चाहते थे. जिसे लेकर वह परेशान थी. युवक किशोरी को फोन करके तंग करते थे. इस बात की जानकारी किशोरी ने मां को दी थी. किशोरी की मां ने लोक लाज के कारण किसी को बताया नहीं था. बेटी के गायब होने के बाद यह बात सामने आई. बेटी के गायब होने के बाद उसे खोजने पर पता चला कि गांव के बाहर से तीनों युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गए. जब युवकों के नंबर पर फोन किया गया तो आरोपियों ने धमकी दी कि बेटी वापस चाहते हो तो 5 लाख रुपये दे दो, नहीं तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर देंगे. परिजनों ने बेटी के गायब होने की सूचना पहले हरदुआगंज थाने की पुलिस को दी थी.

अलीगढ़: जिले में थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मिले किशोरी के शव की पहचान कर ली गई है. शव की पहचान हरदुआगंज क्षेत्र की बीकॉम की छात्रा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक किशोरी प्यार में धोखे का शिकार हो गई और प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव छर्रा अड्डे के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. शव अज्ञात में होने के कारण पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था. किशोरी के परिजन लापता बेटी को खोजते हुए थाना गांधी पार्क पहुंचे. परिजनों ने शव की पहचान की. जिसके बाद किशोरी के प्रेमी सहित तीन युवकों के खिलाफ प्यार में धोखा देकर अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा थाना गांधी पार्क में दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

गांधी पार्क क्षेत्र में मिला था किशोरी का शव
हरदुआगंज क्षेत्र के एक किसान परिवार की करीब 16 वर्षीय किशोरी प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को घर से अलीगढ़ शहर जाने की बात कह कर निकली थी. देर रात किशोरी के वापस नहीं लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की. सोमवार को गांधी पार्क क्षेत्र में छर्रा अड्डा पुल के पास अज्ञात किशोरी का शव मिला. देखने से लग रहा था कि वह ट्रेन से कटी है. शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था. मंगलवार को हरदुआगंज से लापता किशोरी के परिजन थाना गांधी पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने फोटो और कपड़ों के आधार पर अपनी पुत्री के रूप में शव की पहचान कर ली. किशोरी के परिजनों ने बेटी के प्रेमी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना गांधी पार्क प्रभारी हरिभान सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर हत्या और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. किशोरी के परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है.

अश्लील फोटो वायरल करने की दी थी धमकी
किशोरी के पिता की ओर से बेटी के प्रेमी संकेत और उसके दोस्त राहुल व हिमांशु के खिलाफ थाना गांधी पार्क में अपहरण, पॉस्को एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि संकेत ने उनकी बेटी से शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसके दोस्त भी किशोरी के साथ संबंध बनाना चाहते थे. जिसे लेकर वह परेशान थी. युवक किशोरी को फोन करके तंग करते थे. इस बात की जानकारी किशोरी ने मां को दी थी. किशोरी की मां ने लोक लाज के कारण किसी को बताया नहीं था. बेटी के गायब होने के बाद यह बात सामने आई. बेटी के गायब होने के बाद उसे खोजने पर पता चला कि गांव के बाहर से तीनों युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गए. जब युवकों के नंबर पर फोन किया गया तो आरोपियों ने धमकी दी कि बेटी वापस चाहते हो तो 5 लाख रुपये दे दो, नहीं तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर देंगे. परिजनों ने बेटी के गायब होने की सूचना पहले हरदुआगंज थाने की पुलिस को दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.