अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा छात्र अशरफ अली पिछले चार दिनों से गायब है. छात्र को ढूंढने के लिए अलीगढ़ पुलिस दिल्ली में भी तलाश कर रही है. छात्र की अंतिम मोबाइल लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार में मिली है. वहीं अलीगढ़ पुलिस अब तक दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी है, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लग सका है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि गायब छात्र के दोस्तों से पूछताछ में पता चला है कि वह किसी लड़की से लंबी बात करता था, जिसके बाद से वह गायब है.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर में पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली के आनंद विहार में अंतिम लोकेशन मिली
गायब छात्र अशरफ अली का मोबाइल लगातार बंद जा रहा है और उसकी अंतिम लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार में मिली है. ऐसे में अलीगढ़ पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची है और छात्र की तलाश की जा रही है. पुलिस प्रशासन छात्र के मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाल रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी देख रही है. गायब छात्र के रूम पार्टनर यासिर ने बताया कि जिस दिन अशरफ गायब हुआ. उस दिन उसके मोबाइल पर फोन जा रहा था, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की, उसके बाद से मोबाइल बंद जा रहा है. हालांकि छात्र के परिजन अररिया से अलीगढ़ आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें-AMU में होगा राजा महेन्द्र प्रताप सिंह पर शोध, पीएम मोदी ने दिया था टास्क
लड़की से देर तक करता था बात
प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि छात्र अशरफ के गायब होने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है. पुलिस की तीन टीमें छात्र को तलाश कर रही हैं. एक टीम दिल्ली में भी छात्र को तलाश कर रही है, क्योंकि उसकी आखिरी मोबाइल की लोकेशन दिल्ली में मिली है. उन्होंने बताया कि आज एक नई बात सामने आई है कि छात्र अशरफ किसी लड़की से बहुत देर तक व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था. शुक्रवार को अशरफ के दोस्त ने इस बात का जिक्र किया. अब व्हाट्सएप कॉल को निकलवा कर जांच की जा रही है.