अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में दो दबंगों की लड़ाई रोकना एक चाय वाले को महंगा पड़ गया. दबंग ने चाय वाले के चेहरे पर खौलती चाय फेंक दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गया. यह घटना बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अतरौली थाना क्षेत्र के मढौली इलाके के रामघाट रोड के पास की है. हालांकि चाय वाले ने इस मामले में अभी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.
अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के मढ़ौली इलाके में लाला राम कॉलेज के पास दो कारों में सवार कुछ दबंग लड़के पहुंचे. इसके बाद वे आपस में लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते वे रवि कुमार की चाय की दुकान में घुस गए. इस बीच रवि कुमार ने दोनों को लड़ने से मना कर दिया. आरोप है कि इनमें से एक दबंग ने खौलती हुई चाय रवि कुमार के चेहरे पर फेंक दी. घटना के बाद आसपास की भीड़ जुटने लगी. यह देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना से रवि और इलाके के लोग खासे भयभीत है.
पीड़ित रवि कुमार का कहना है कि लाला राम कॉलेज के पास दो गाड़ियों में 25-30 लड़के आए थे. वे किसी लड़के को पीट रहे थे. दोनों में काफी देर से मारपीट हो रही थी. इस बीच दोनों लड़ते हुए मेरी चाय की दुकान में घुस गए. जब दोनों को लड़ने से मना किया तो एक दबंग घूमा और खौलती हुई चाय उठाकर चेहरे पर फेंक दी. इससे चेहरा झुलस गया. इसके बाद दबंग युवक फायरिंग करता हुआ अलीगढ़ की ओर फरार हो गया. रवि इस घटना को लेकर काफी डरा हुआ है. वहीं क्षेत्र के लोग भी ऐसी दबंगई देखकर भयभीत हैं. हालांकि रवि ने इस मामले में थाना अतरौली में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.