ETV Bharat / state

हर धर्म और वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाकर जीतेंगे निकाय चुनाव: मंत्री जयवीर सिंह

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:32 PM IST

अलीगढ़ में मंत्री जयवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, अच्छे और लोकप्रिय प्रत्याशियों को उतारेंगे और नगर निकाय चुनावों को जीतने का प्रयास किया जाएगा.

मंत्री जयवीर सिंह
मंत्री जयवीर सिंह

अलीगढ़: पर्यटन एवं संस्कति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में नगर निकाय चुनाव के संबंध में शनिवार को बैठक की. इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बूथ और पन्ना प्रमुख तक संगठन के माध्यम से पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, अच्छे और लोकप्रिय प्रत्याशियों को उतारेंगे और नगर निकाय चुनावों में जीतने का प्रयास करेंगे. कहा कि भाजपा किसी विशेष मजहब, धर्म या जाति के ऊपर राजनीति नहीं करती. इसी का परिणाम है कि जन कल्याणकारी योजना से हर वर्ग का विकास हो रहा है.

जानकारी देते हुए पर्यटन एवं संस्कति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव हो रहा है. पहले विदेशी पर्यटक कानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में आने पर डरता था. यूपी के तमाम तीर्थ स्थलों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों का आकर्षण का केंद्र था, वहां लोग जाने का मन नहीं बनाते थे. लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी के आने के बाद जिस प्रकार का वातावरण बना और रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है. देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र उत्तर प्रदेश बना है. पर्यटन के लिए उत्तर प्रदेश में आरामदायक सड़कें भी है. कनेक्टिविटी पहले से अच्छी हुई है. इसके साथ ही 5 एयरपोर्ट को इंटरनेशनल करने जा रहे हैं. डॉमेस्टिक लेवल पर भी पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट से जोड़ रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि काशी में 10 गुना ज्यादा पर्यटन बढ़ा है. वहां रिक्शावाला, आटोवाला और फाइव स्टार होटल वाले को 10 टाइम्स लाभ मिला है. अन्य उद्योगों में काफी इन्वेस्ट करने के बाद रेवेन्यू मिलता है. लेकिन जब कोई पर्यटन में इन्वेस्ट करता है तो वह 6 लोगों को रोजी-रोटी देकर जाता है. उन्होंने कहा कि पर्यटन में कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा रोजगार अर्जित होता है. आज काशी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, नीम्सार(सीतापुर), गोरखपुर, देवीपाटन. कुशीनगर को डेवलप कर रहे हैं. रोड, एयर और वाटर कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का पर्यटन इतना विकसित होगा कि हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखने वाला विदेशी पर्यटक की पहली पसंद उत्तर प्रदेश होगी. इसके लिए इको टूरिज्म बोर्ड का भी गठन किया है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में रफ्तार के कहर ने ली महिला की जान, ट्रक चालक गिरफ्तार

अलीगढ़: पर्यटन एवं संस्कति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में नगर निकाय चुनाव के संबंध में शनिवार को बैठक की. इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बूथ और पन्ना प्रमुख तक संगठन के माध्यम से पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, अच्छे और लोकप्रिय प्रत्याशियों को उतारेंगे और नगर निकाय चुनावों में जीतने का प्रयास करेंगे. कहा कि भाजपा किसी विशेष मजहब, धर्म या जाति के ऊपर राजनीति नहीं करती. इसी का परिणाम है कि जन कल्याणकारी योजना से हर वर्ग का विकास हो रहा है.

जानकारी देते हुए पर्यटन एवं संस्कति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव हो रहा है. पहले विदेशी पर्यटक कानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में आने पर डरता था. यूपी के तमाम तीर्थ स्थलों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों का आकर्षण का केंद्र था, वहां लोग जाने का मन नहीं बनाते थे. लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी के आने के बाद जिस प्रकार का वातावरण बना और रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है. देसी और विदेशी दोनों ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र उत्तर प्रदेश बना है. पर्यटन के लिए उत्तर प्रदेश में आरामदायक सड़कें भी है. कनेक्टिविटी पहले से अच्छी हुई है. इसके साथ ही 5 एयरपोर्ट को इंटरनेशनल करने जा रहे हैं. डॉमेस्टिक लेवल पर भी पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट से जोड़ रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि काशी में 10 गुना ज्यादा पर्यटन बढ़ा है. वहां रिक्शावाला, आटोवाला और फाइव स्टार होटल वाले को 10 टाइम्स लाभ मिला है. अन्य उद्योगों में काफी इन्वेस्ट करने के बाद रेवेन्यू मिलता है. लेकिन जब कोई पर्यटन में इन्वेस्ट करता है तो वह 6 लोगों को रोजी-रोटी देकर जाता है. उन्होंने कहा कि पर्यटन में कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा रोजगार अर्जित होता है. आज काशी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, नीम्सार(सीतापुर), गोरखपुर, देवीपाटन. कुशीनगर को डेवलप कर रहे हैं. रोड, एयर और वाटर कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का पर्यटन इतना विकसित होगा कि हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखने वाला विदेशी पर्यटक की पहली पसंद उत्तर प्रदेश होगी. इसके लिए इको टूरिज्म बोर्ड का भी गठन किया है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में रफ्तार के कहर ने ली महिला की जान, ट्रक चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.