ETV Bharat / state

हमारी सरकार आएगी तो स्थाई रोजगार देंगे: बसपा सुप्रीमो मायावती

मायावती ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अलीगढ़ के माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान और हाथरस से रामजी लाल सुमन को वोट देने की अपील की. वहीं उन्होंने मोदी सरकार की घोषणाओं को हवा-हवाई बताया.

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:16 PM IST

मायावती ने जनसभा को किया संबोधित.

अलीगढ़ : जिले में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मायावती ने गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान के लिए माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे भाजपा और मोदी सरकार पर आक्रामक दिखीं तो वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने गरीबी दूर करने के लिए कांग्रेस के 6 हजार रुपऐ महीने बांटने को नाटक बताया.

मायावती ने जनसभा को किया संबोधित.

मायावती के भाषण के प्रमुख बिंदु

  • उन्होंने कहा कि जाटों के दिमाग में एक फितूर था कि बीएसपी ने दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को मौका दिया है. लेकिन जिले की लोकसभा सीट से जाट बिरादरी को उम्मीदवार बनाया है.
  • कांग्रेस के जाट प्रत्याशी उतारने से पहले ही गठबंधन ने जाट प्रत्याशी को उतारा था.
  • उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को केंद्र में आने से रोकना है.
  • कांग्रेस की सरकार में बोफोर्स का मामला था और वर्तमान में दिल्ली की सरकार में राफेल का मामला है.
  • मायावती ने कहा कि मोदी सरकार का ज्यादा समय पूंजीपतियों ,धन्ना सेठों को मालामाल व धनवान बनाने में लगा और इन्हें बचाने के लिए प्रधानमंत्री चौकीदारी करते रहे.
  • आजादी के बाद लंबे समय तक देश में कांग्रेस और बीजेपी के हाथों में सत्ता रही, लेकिन अपनी नीतियों के चलते अब इन्हें बाहर होना पड़ेगा.
  • हमारी सरकार आने पर 6 हजार देने के बजाय उनके स्थान पर सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में स्थाई रोजगार देने की पूरी व्यवस्था करेगी.

भाजपा आरएसएस वादी, पूंजीवादी, संकीर्ण सांप्रदायिक सोच, दोषपूर्ण जातिवादी गलत नीतियों के चलते सत्ता से बाहर जा रही है. इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है. इस बार इनकी चौकीदारी का नाटक भी इन्हें नहीं बचा पाएगा.

मायावती, बसपा सुप्रीमो

अलीगढ़ : जिले में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मायावती ने गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान के लिए माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे भाजपा और मोदी सरकार पर आक्रामक दिखीं तो वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने गरीबी दूर करने के लिए कांग्रेस के 6 हजार रुपऐ महीने बांटने को नाटक बताया.

मायावती ने जनसभा को किया संबोधित.

मायावती के भाषण के प्रमुख बिंदु

  • उन्होंने कहा कि जाटों के दिमाग में एक फितूर था कि बीएसपी ने दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को मौका दिया है. लेकिन जिले की लोकसभा सीट से जाट बिरादरी को उम्मीदवार बनाया है.
  • कांग्रेस के जाट प्रत्याशी उतारने से पहले ही गठबंधन ने जाट प्रत्याशी को उतारा था.
  • उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को केंद्र में आने से रोकना है.
  • कांग्रेस की सरकार में बोफोर्स का मामला था और वर्तमान में दिल्ली की सरकार में राफेल का मामला है.
  • मायावती ने कहा कि मोदी सरकार का ज्यादा समय पूंजीपतियों ,धन्ना सेठों को मालामाल व धनवान बनाने में लगा और इन्हें बचाने के लिए प्रधानमंत्री चौकीदारी करते रहे.
  • आजादी के बाद लंबे समय तक देश में कांग्रेस और बीजेपी के हाथों में सत्ता रही, लेकिन अपनी नीतियों के चलते अब इन्हें बाहर होना पड़ेगा.
  • हमारी सरकार आने पर 6 हजार देने के बजाय उनके स्थान पर सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में स्थाई रोजगार देने की पूरी व्यवस्था करेगी.

भाजपा आरएसएस वादी, पूंजीवादी, संकीर्ण सांप्रदायिक सोच, दोषपूर्ण जातिवादी गलत नीतियों के चलते सत्ता से बाहर जा रही है. इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है. इस बार इनकी चौकीदारी का नाटक भी इन्हें नहीं बचा पाएगा.

मायावती, बसपा सुप्रीमो

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मायावती ने गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी अजीत बालियान के लिए माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट देने की अपील की. इस दौरान वे भाजपा और मोदी सरकार पर आक्रामक दिखी तो वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखने की बात कही तो वही गरीबी दूर करने के लिए कांग्रेस के 6 हज़ार रुपये महीने बांटने को नाटक बताया और कहा कि जनता इसको पहले भी आजमा चुकी है. यह गरीबों को लुभाने के लिए केवल प्रलोभन देते हैं. गरीबी को दूर करने के लिए इनके पास कोई स्थाई हल नहीं है. मायावती ने कहा कि केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हमारी सरकार हर महीने 6 महीने देने के बजाय उनके स्थान पर सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में स्थाई रोजगार देने की पूरी व्यवस्था करेगी.

मायावती के भाषण के प्रमुख बिंदु

मायावती ने अपने भाषण में जाटों को लुभाने का पूरा प्रयास किया .उन्होंने कहा कि जाटों के दिमाग में एक फितूर था .उनकी पार्टी में दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को मौका दिया है, अलीगढ़ लोकसभा सीट से जाट बिरादरी को उम्मीदवार बनाया है

हालांकि उन्होंने सीधे कांग्रेस के जाट प्रत्याशी को वोट देने से मना नहीं किया .लेकिन जाट वोटों के बिखराव को रोकने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

कांग्रेस के जाट प्रत्याशी उतारने से पहले ही गठबंधन ने जाट प्रत्याशी को उतारा था. कांग्रेस को जाट प्रत्याशी खड़ा नहीं करना चाहिए था . भाजपा को केंद्र में आने से रोकना है.


Body:केंद्र की सरकार ने जिस तरह से देश में नोटबंदी और जीएसटी को बिना तैयारी के व जल्दबाजी के लागू किया. उससे गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. व्यापारी वर्ग भी दुखी है . देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है.

कांग्रेस की सरकार में बोफोर्स का मामला था और वर्तमान में दिल्ली की सरकार में राफेल का मामला है. भाजपा की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं . जिससे जान माल का नुकसान हो रहा है.

भाजपा सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही काम कर रही है . भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने व विपक्ष का मुंह बंद रखने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत फँसा रही है. सीबीआई, ई डी , आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

मायावती ने कहा मोदी सरकार का ज्यादा समय पूंजीपतियों ,धन्ना सेठों को मालामाल व धनवान बनाने में लगा और इन्हें बचाने के लिए प्रधानमंत्री चौकीदारी करते रहे.

मायावती ने कहा बीजेपी के अच्छे दिन जा रहे हैं. अब बुरे दिन आ रहे हैं .आजादी के बाद लंबे समय तक देश में कांग्रेस और बीजेपी के हाथों में सत्ता रही. लेकिन अपनी नीतियों के चलते अब इन्हें बाहर होना पड़ेगा.




Conclusion:भाजपा आरएसएस वादी, पूंजीवादी, संकीर्ण सांप्रदायिक सोच , दोषपूर्ण जातिवादी गलत नीतियों के चलते सत्ता से बाहर जा रही है. इस चुनाव में इनकी कोई भी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में नहीं आने वाली है . इस बार इनकी चौकीदारी का नाटक भी इन्हें नहीं बचा पाएगा.

इस बार चुनाव में नमो-नमो वाले व नकली बजरंगबली वाले जा रहे हैं . जय भीम वाले और असली बजरंगबली वाले आ रहे हैं.

मायावती ने अलीगढ़ के गठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान और हाथरस से रामजी लाल सुमन को वोट देने की अपील की. उन्होंने मोदी सरकार की घोषणाओं को हवा हवाई बताया

आलोक सिंह, अलीगढ़
98378 30535


(नोट : खबर के विजुअल एफटीपी पर भी पड़ी है, स्लग नेम है up_aligarh_15apr_mayawati ki rally_alok)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.