अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर कहा कि अमेरिका की पॉलिसी दोस्त बनकर धोखा देने की है. साथ ही कहा कि अमेरिका दोस्त बनकर इस्तेमाल करता है और हमेशा नुकसान पहुंचाता है. अमेरिका ने कभी किसी देश को फायदा नहीं पहुंचाया है और हमेशा ही दोस्त बनकर नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने बताया कि ओसामा बिन लादेन , सद्दाम हुसैन, कर्नल गद्दाफी, बगदादी को बनाने वाला अमेरिका था और मारने वाला भी अमेरिका था. इनसे देश को सबक लेना चाहिए. कल्बे जव्वाद ने कहा कि अमेरिका किसी का दोस्त नहीं हो सकता है और न ही उस पर भरोसा किया जा सकता है.
अमेरिका की दोस्ती से भारत को हो रहा नुकसान
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि अमेरिका से व्यापारिक समझौते में भारत का कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में इलेक्शन होने वाले है, जिसको लेकर यह दौरा किया जा रहा है और इससे भारत को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर ईरान से गैस आ गई होती, तो आज गैस के दाम महंगे नहीं होते. पेट्रोल अमेरिका और सऊदी अरब से आ रहा है, जो कि महंगा है. अगर करीब के मुल्क से पेट्रोल और गैस आ रहा होता तो इतनी महंगाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि अमेरिका की दोस्ती से भारत को नुकसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ी भीड़, भक्तिमय दिखे श्रद्धालु
मोदी और अमित शाह विरोध करने वालों से करें बात
वहीं सीएए और एनआरसी पर मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि इस कानून में जो गलतियां है, उसे दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की ड्यूटी है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो डर है उसे सरकार दूर करे. कल्बे जवाद ने कहा कि हाई लेवल पर मोदी जी, अमित शाह विरोध करने वाले लोगों के बीच में वार्ता होनी चाहिए, ताकि एनआरसी और सीएए के भय व डर को दूर कर भरोसा पैदा करें.
उन्होंने कहा कि जब तक भय और डर रहेगा, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी पर बैठकर बात की जाए, तो जरूर ये मुद्दा हल हो सकता है. मुसलमानों को जो खतरे हैं वे बताए और सरकार को चाहिए कि उसको समझें. इसलिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसी कानून से अगर जनता में भय है तो उसको दूर किया जाए.