अलीगढ़: पति से विवाद के मामले में सुनवाई नहीं होने पर एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सोमवार को मिट्टी का तेल खुद पर डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान सुरक्षा के लिए लगे पुलिसकर्मियों ने विवाहिता का बमुश्किल बचाया. विवाहिता द्वारा एसएसपी कार्यालय परिसर में घटना के बाद सनसनी फैल गई. इस दौरान विवाहिता चीख-चीख कर कह रही थी कि गरीबों को इंसाफ नहीं मिलता इसलिये मुझे मरना है.
महिला को काबू करने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना को लेकर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि विवाहित युवती पति से विवाद के चलते डिप्रेशन में है. मुकदमा लिखने से पहले फैमिली कोर्ट में दोनों पक्षों की काउसिंलिग कराई जा रही है. विवाहिता के इस कदम के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखे जाने की कवायद शुरु कर दी है.
अब पुलिस मुकदमा लिखने को तैयार
एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि आयशा आज परेशानी की हालत में पुलिस लाइन पहुंची. पति और आयशा के बीच विवाद चल रहा है. महिला थाने की इंस्पेक्टर कांउसिलिंग करवा रही थी, लेकिन आज एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर महिला ने मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आयशा डिप्रेशन में है. अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आयशा से दूसरा प्रर्थनापत्र लिया जा रहा है और जिन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहती है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस अब मानवीय दृष्टिकोण से मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' आज से, 7 मंत्री संभालेंगे 3 हजार किमी की यात्रा की कमान