अलीगढ़: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन इलाके में स्थित महिला परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग के लिए पहुंचे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति ने पत्नी पर आरोप लगाया और कोई नशीले पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. मामला सामने आने के बाद अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची महिला इंस्पेक्टर ने पति को जिला अस्पताल लेकर गयीं. इस शख्स का इलाज किया जा रहा है.
देहली गेट थाना क्षेत्र के प्रिंस नगर निवासी ललित शर्मा का अपनी पत्नी ज्योति शर्मा के साथ घरेलू हिंसा को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते शुक्रवार को दोनों पक्ष सिविल लाइन इलाके में स्थित महिला परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे.
यहां परामर्शदाताओं के सामने पति-पत्नी बच्चों के साथ उपस्थित हुए. बताया जा रहा है कि यहां पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पति ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी.
ये भी पढ़ें- मंदिर-मस्जिद पर कब्जा करने वाले मुझ पर लगा रहे झूठे आरोप: अबरार अहमद
पिता की तबीयत खराब होते देख बच्चों ने रोना शुरू कर दिया. वहां एकाएक चीख पुकार मच गया. देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महिला थाने की इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा ने इस शख्स को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां पर उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अभी गंभीर है और डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में युवती का डांस करते वीडियो वायरल, भड़के मौलाना