अलीगढ़: जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित फैज मस्जिद में रह रहे एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. ये ड्यूटी फैज मस्जिद के एक किलोमीटर के दायरे में लगाई गई है.
एक किलोमीटर के दायरे में तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो चिकित्सा विभाग, नगर निगम, खाद्य आपूर्ति विभाग, पुलिस एवं संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे. यह सभी विभाग आवश्यक खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी, प्रत्येक घर व दुकान आदि परिसरों के दैनिक सैनिटाइजेशन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले सर्वे, लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये उत्तरदायी होंगे.
डीएम चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने पत्र जारी किया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने रामघाट रोड स्थित पारस ज्योति होटल एंड बैंक्विट हॉल को अधिग्रहण किया है.