अलीगढ़ : जिले में अब तक 90 से अधिक मौतों का जिम्मेदार 50 हजार के इनामी शराब माफिया विपिन यादव की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी प्रॉपर्टी पर भी प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. एसडीएम कोल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम गुरुवार को विपिन यादव के थाना महुआ खेड़ा इलाके में कुलदीप विहार कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची. यहां टीम ने परिजनों को बाहर निकाल कर करीब 135 गज के मकान पर बुलडोजर चला दिया. हालांकि प्रशासन का यह बुलडोजर मकान के सिर्फ फ्रंट को ही ध्वस्त करके वापस चला गया.
इसे भी पढ़े: अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 87 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, 13 ने गंवाई आंखों की रोशनी
इसे भी पढ़े: Aligarh Hooch Tragedy: जहरीली शराब से बिहार के सात भट्ठा मजदूरों की मौत
शराब माफियाओं की संपत्ति को किया जा रहा चिन्हित
एसडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि विपिन यादव का मकान एडीए के मानक के अनुसार नहीं बना था. उन्होंने बताया कि शराब कांड में पकड़े गए शराब माफियाओं की सम्पति चिन्हित की जा रही है. इसके बाद उनकी संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है. इससे पहले भी शराब माफियाओं के ठेकों को ध्वस्त किया गया है.