ETV Bharat / state

रिमांड पर आये शराब माफिया अनिल चौधरी को थाने में मिली वीआईपी सुविधा - अलीगढ़ समाचार

अलीगढ़ के पुलिस थाने में रिमांड पर लाए गए शराब माफिया को वीआईपी सुविधा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखें शराब माफिया को थाने में किस तरह की सुविधाएं दी गईं.

liquor mafia anil chaoudhri  vip facility to liquor mafia in aligarh police station  liquor mafia got VIP facility in Khair Police Station  खैर थाने में शराब माफिया को मिली वीआईपी सुविधा  अलीगढ़ के थाने में शराब माफिया को मिली वीआईपी सुविधा  khair police station video viral  खैर थाने का वीडियो वायरल  liquor mafia anil chaudhary video viral
वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:56 PM IST

अलीगढ: जिले में पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत की सामने आई है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी शराब कांड के आरोपी अनिल चौधरी को पकड़ तो जरूर लिया है. लेकिन उसकी ठसक में कोई कमी नहीं है. कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर अनिल चौधरी को थाना खैर पूछताछ के लिये लाया गया, जहां उसे वीआईपी सुविधा दी गई. शराब माफिया को एक अपराधी की तरह लॉकअप में नहीं रखा गया. बल्कि गद्दे और तकिये के साथ थाने के गैलरी में आराम करने की व्यवस्था दी गई. शराब माफिया का थाने में आराम फरमाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.


गद्दे पर आराम फरमाते दिखा शराब माफिया
थाना खैर (Khair Police Station) में रुकने के दौरान किसी ने शराब माफिया अनिल चौधरी का आराम फरमाते वीडियो बना लिया, जिसे वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रिमांड पर आए शराब माफिया अनिल चौधरी को थाना परिसर में ही किस प्रकार की लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि नियम के अनुसार कोई भी आरोपी रिमांड पर आता है, तो वह थाने के लॉकअप में रहता है या मुंशी के कमरे में बैठाया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कि थाने का लॉकअप खाली पड़ा है. वहीं, थाने की गैलरी में अनिल चौधरी एक टेबल पर गद्दे व तकिये के साथ बैठा हुआ है. अनिल चौधरी के हाथ में एक तकिया भी है और पास में एक मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई है. इसके अलावा शराब माफिया ने मास्क भी नहीं लगा रखा है.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में चल रहा है शराब माफियाओं का राज: सपा

सिगरेट और तंबाकू की भी डिमांड की गई पूरी
बताया जा रहा है कि शराब माफिया को रात्रि को कूलर तक की व्यवस्था करा दी गई थी. माफिया अनिल चौधरी को रजनीगंधा तंबाकू भी उपलब्ध कराया गया. वीडियो में रजनीगंधा के पाउच भी उसके पास में दिख रहा है. इसी दौरान थाना परिसर में पहुंचे कई लोगों ने तो यह भी बताया कि माफिया कई बार थाना परिसर में ही सिगरेट पीता हुआ देखा गया था. हालांकि मंगलवार दोपहर रिमांड खत्म होने के बाद शराब माफिया को जिला कारागार भेज दिया गया है.

अलीगढ: जिले में पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत की सामने आई है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी शराब कांड के आरोपी अनिल चौधरी को पकड़ तो जरूर लिया है. लेकिन उसकी ठसक में कोई कमी नहीं है. कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर अनिल चौधरी को थाना खैर पूछताछ के लिये लाया गया, जहां उसे वीआईपी सुविधा दी गई. शराब माफिया को एक अपराधी की तरह लॉकअप में नहीं रखा गया. बल्कि गद्दे और तकिये के साथ थाने के गैलरी में आराम करने की व्यवस्था दी गई. शराब माफिया का थाने में आराम फरमाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.


गद्दे पर आराम फरमाते दिखा शराब माफिया
थाना खैर (Khair Police Station) में रुकने के दौरान किसी ने शराब माफिया अनिल चौधरी का आराम फरमाते वीडियो बना लिया, जिसे वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रिमांड पर आए शराब माफिया अनिल चौधरी को थाना परिसर में ही किस प्रकार की लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि नियम के अनुसार कोई भी आरोपी रिमांड पर आता है, तो वह थाने के लॉकअप में रहता है या मुंशी के कमरे में बैठाया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कि थाने का लॉकअप खाली पड़ा है. वहीं, थाने की गैलरी में अनिल चौधरी एक टेबल पर गद्दे व तकिये के साथ बैठा हुआ है. अनिल चौधरी के हाथ में एक तकिया भी है और पास में एक मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई है. इसके अलावा शराब माफिया ने मास्क भी नहीं लगा रखा है.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में चल रहा है शराब माफियाओं का राज: सपा

सिगरेट और तंबाकू की भी डिमांड की गई पूरी
बताया जा रहा है कि शराब माफिया को रात्रि को कूलर तक की व्यवस्था करा दी गई थी. माफिया अनिल चौधरी को रजनीगंधा तंबाकू भी उपलब्ध कराया गया. वीडियो में रजनीगंधा के पाउच भी उसके पास में दिख रहा है. इसी दौरान थाना परिसर में पहुंचे कई लोगों ने तो यह भी बताया कि माफिया कई बार थाना परिसर में ही सिगरेट पीता हुआ देखा गया था. हालांकि मंगलवार दोपहर रिमांड खत्म होने के बाद शराब माफिया को जिला कारागार भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.