अलीगढ: जिले में पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत की सामने आई है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी शराब कांड के आरोपी अनिल चौधरी को पकड़ तो जरूर लिया है. लेकिन उसकी ठसक में कोई कमी नहीं है. कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर अनिल चौधरी को थाना खैर पूछताछ के लिये लाया गया, जहां उसे वीआईपी सुविधा दी गई. शराब माफिया को एक अपराधी की तरह लॉकअप में नहीं रखा गया. बल्कि गद्दे और तकिये के साथ थाने के गैलरी में आराम करने की व्यवस्था दी गई. शराब माफिया का थाने में आराम फरमाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गद्दे पर आराम फरमाते दिखा शराब माफिया
थाना खैर (Khair Police Station) में रुकने के दौरान किसी ने शराब माफिया अनिल चौधरी का आराम फरमाते वीडियो बना लिया, जिसे वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रिमांड पर आए शराब माफिया अनिल चौधरी को थाना परिसर में ही किस प्रकार की लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि नियम के अनुसार कोई भी आरोपी रिमांड पर आता है, तो वह थाने के लॉकअप में रहता है या मुंशी के कमरे में बैठाया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कि थाने का लॉकअप खाली पड़ा है. वहीं, थाने की गैलरी में अनिल चौधरी एक टेबल पर गद्दे व तकिये के साथ बैठा हुआ है. अनिल चौधरी के हाथ में एक तकिया भी है और पास में एक मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई है. इसके अलावा शराब माफिया ने मास्क भी नहीं लगा रखा है.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में चल रहा है शराब माफियाओं का राज: सपा
सिगरेट और तंबाकू की भी डिमांड की गई पूरी
बताया जा रहा है कि शराब माफिया को रात्रि को कूलर तक की व्यवस्था करा दी गई थी. माफिया अनिल चौधरी को रजनीगंधा तंबाकू भी उपलब्ध कराया गया. वीडियो में रजनीगंधा के पाउच भी उसके पास में दिख रहा है. इसी दौरान थाना परिसर में पहुंचे कई लोगों ने तो यह भी बताया कि माफिया कई बार थाना परिसर में ही सिगरेट पीता हुआ देखा गया था. हालांकि मंगलवार दोपहर रिमांड खत्म होने के बाद शराब माफिया को जिला कारागार भेज दिया गया है.