अलीगढ़: जिले में गुरुवार को आखिरी स्वतंत्रता सेनानी आफताब अहमद का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जेएन मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अंतिम सांस ली.
- आफताब अहमद अतरौली 1924 में चौधरियान मोहल्ले में एक किसान परिवार में जन्मे थे.
- 1944 की आजादी की लड़ाई में आफताब अहमद अतरौली ने प्रमुखता से भाग लिया था.
- दिल की बीमारी के चलते उनका ऑपरेशन भी हुआ था.
- तिरंगा ओढ़ा कर राजकीय सम्मान के साथ आफताब अहमद को अंतिम विदाई दी गई.
- 94 साल की अवस्था में भी देशभक्ति आफताब अहमद में कम नहीं था.
- आफताब अहमद अतरौली ने महात्मा गांधी के आंदोलनों में हिस्सा लिया था.
- उन्होंने कई बार लाठियां भी खाई थीं, लेकिन देश को आजाद कराने का जुनून कम नहीं हुआ.
- अंग्रेजों ने 1945 में उन्हें गिरफ्तार करके आगरा के जेल में डाल दिया था और 1946 में उन्हें अलीगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: एएमयू में बॉबे सैयद गेट पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठीं छात्राएं