ETV Bharat / state

अलीगढ़: कठपुला पुल में पड़ी दरार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - कठपुला पुल में दरार

यूपी के अलीगढ़ में व्यस्त पुल कठपुला में हल्की बारिश में ही गड्ढा बन गया है. पुल की सड़क टूटकर बह गई है, जिससे पुल में बड़ा होल हो गया. इस होल में ट्रक का एक पूरा पहिया समा सकता है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

etv bharat
कठपुला ब्रिज.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:55 PM IST

अलीगढ़: जनपद में शहर का व्यस्त पुल कठपुला में हल्की बारिश में ही गड्ढा बन गया है. पुल की सड़क टूटकर बह गई है, जिससे पुल में बड़ा होल हो गया है. इस होल में ट्रक का एक पूरा पहिया समा सकता है. पुल के नीचे से दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक गुजर रही है. पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. गुरुवार को कठपुला के पुल में बड़ा होल हुआ था, जिससे पुल के नीचे रेल की पटरी देखी जा सकती है.

शुक्रवार को इसके चारों तरफ ईंट लगाकर वाहनों को दरार की तरफ आने से रोका गया. आधे शहर को जोड़ने वाले कठपुला पुल कभी भी लोगों के लिये मौत का सबब बन सकता है. कठपुला के पुल से नगर निगम, कलेक्ट्रेट के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी गुजरते रहते हैं. साथ ही जाम की स्थिति भी रहती है. हल्की बारिश में ही यह पुल दरक गया. इससे पहले भी कठपुला का यह पुल दरक चुका है, जिसे रिपेयरिंग कर सही किया गया था.

बता दें, इस कठपुला पुल को दो विभाग देखते हैं. इसमें एक नेशनल हाईवे और दूसरा नगर निगम भी है, जो इस पुल पर गड्ढे भरने और डिवाइडर का कार्य देखता है. किसी वीआईपी मंत्री के आने पर सड़क के गड्ढे घंटे भर में ठीक कर दिये जाते हैं, लेकिन कठपुला का पुल दरकने के 48 घंटे के बाद भी अभी तक सही नहीं हो पाया है. नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता है. वहीं नेशनल हाईवे के अधिकारी इसको ठीक करने में लेट-लतीफी दिखा रहे हैं.

अलीगढ़: जनपद में शहर का व्यस्त पुल कठपुला में हल्की बारिश में ही गड्ढा बन गया है. पुल की सड़क टूटकर बह गई है, जिससे पुल में बड़ा होल हो गया है. इस होल में ट्रक का एक पूरा पहिया समा सकता है. पुल के नीचे से दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक गुजर रही है. पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. गुरुवार को कठपुला के पुल में बड़ा होल हुआ था, जिससे पुल के नीचे रेल की पटरी देखी जा सकती है.

शुक्रवार को इसके चारों तरफ ईंट लगाकर वाहनों को दरार की तरफ आने से रोका गया. आधे शहर को जोड़ने वाले कठपुला पुल कभी भी लोगों के लिये मौत का सबब बन सकता है. कठपुला के पुल से नगर निगम, कलेक्ट्रेट के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी गुजरते रहते हैं. साथ ही जाम की स्थिति भी रहती है. हल्की बारिश में ही यह पुल दरक गया. इससे पहले भी कठपुला का यह पुल दरक चुका है, जिसे रिपेयरिंग कर सही किया गया था.

बता दें, इस कठपुला पुल को दो विभाग देखते हैं. इसमें एक नेशनल हाईवे और दूसरा नगर निगम भी है, जो इस पुल पर गड्ढे भरने और डिवाइडर का कार्य देखता है. किसी वीआईपी मंत्री के आने पर सड़क के गड्ढे घंटे भर में ठीक कर दिये जाते हैं, लेकिन कठपुला का पुल दरकने के 48 घंटे के बाद भी अभी तक सही नहीं हो पाया है. नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता है. वहीं नेशनल हाईवे के अधिकारी इसको ठीक करने में लेट-लतीफी दिखा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.