अलीगढ़: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए एक बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ में सोमवार को करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुतला दहन करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/up-ali-05-karni-sena-vis-byte-10052_04092023205951_0409f_1693841391_540.jpg)
अलीगढ़ में मंत्री का पुतला दहन
अलीगढ़ में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता जेल रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड पहुंच गए. यहां हाथों में बैनर लेकर मंत्री उदय निधि स्टालिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनका पुतला दहन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/up-ali-05-karni-sena-vis-byte-10052_04092023205951_0409f_1693841391_232.jpg)
करोड़ों हिंदुओं को पहुंचा आघात
मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के उपाध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू नामक बीमारी से जोड़ा है. उनका मानना है कि सनातम धर्म को खत्म किया जाना चाहिए. उनके द्वारा दिया गया इस तरह के बयान से करोड़ों हिंदुओं और करणी सेना के प्रत्येक सैनिकों को बहुत गहरा आघात पहुंचा है. इसी क्रम में करणी सेना के तमाम पदाधिकारी एकत्र होकर कार्रवाई चाहते हैं. उन्होंने कहा कि करणी सेना ने उनका पुतला दहन किया है. साथ ही उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहती है.