अलीगढ़: एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. दरअसल, गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के एसीएमओ असद आलम के साथ अभद्रता और मारपीट की गई, जिससे नाराज जूनियर डॉक्टर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.
इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की शाम को जनरल बाडी मीटिंग बुलाई गई, जिसमें तीन प्रमुख मांग रखी गईं. रेजिडेंट डॉक्टरों ने मांग रखी है कि एएमयू के छात्र और कर्मचारी अगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आते हैं तो उनको सीएमओ ही पहले देखेंगे न कि जूनियर डॉक्टर. वहीं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बाउंसर को तैनात करने की मांग की है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ. आदिल ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी होती है तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे.
जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहेंगे
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहेंगे. बाकी नर्सिंग स्टाफ, कंसलटेंट डॉक्टर और अन्य स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा. जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं अब जूनियर डॉक्टर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
वहीं मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद खलफ ने बताया कि एसीएमओ अदस आलम के साथ तीमारदारों द्वारा मारपीट की गई है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोई आश्वासन नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे पास हड़ताल पर जाने के सिवा और कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी तो डॉक्टर हड़ताल खत्म कर देंगे.