अलीगढ़: जिले में करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है. घटना गांधी पार्क थाना इलाके के आगरा रोड का बतायी जा रही है. लेकिन यह मामला थानों के सीमा विवाद में उलझा हुआ है. बताया जा रहा है कि, एक परिवार गुजरात से यहां शादी समारोह में शिरकत करने आया था. शादी में शिरकत करने के बाद जब परिवार रोडवेज बस से वापस लौट रहा था, उस दौरान चोरों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए उनके पास मौजूद करीब दस लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.
इसके बाद पीड़ित परिवार एक सप्ताह से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. जिससे परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी क्राइम को लिखित में शिकायत दी. इसके बाद एसपी क्राइम ने थानाध्यक्ष सासनी गेट को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बस में चोरों ने गायब की ज्वेलरी
12 नवंबर को गुजरात का एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए अलीगढ़ आया था. शादी समारोह के बाद परिवार रोडवेज बस से हाथरस के लिए जा रहा था. इस दौरान बच्ची को भूख लगी तो महिला बैग में रखा खाना तलाशने लगी. इस दौरान महिला के पर्स में रखा ज्वेलरी से भरा हुआ बॉक्स गायब था.
जिसके बाद गहने गायब होने की सूचना महिला ने अपने पति को दी. इसके बाद महिला के पति ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी धक्का देकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार गांधी पार्क थाने की रोडवेज बस स्टैंड चौकी इंचार्ज के पास पहुंचा. चौकी इंचार्ज ने घटना को सासनी गेट थाने का मामला बताते हुए उसे टाल दिया.
एसपी क्राइम ने दिए निर्देश
इसके बाद पीड़ित परिवार लगातार सासनी गेट और गांधी पार्क थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार को पीड़ित महिला प्रेरणा परिवार के साथ एसएसपी मुनिराज के कार्यालय पहुंची. एसएसपी की अनुपस्थिति में महिला ने एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार से मुलाकात की. इसके बाद एसपी क्राइम ने थानाध्यक्ष सासनी गेट को कार्रवाई के निर्देश दिए.