अलीगढ़ः अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन तोड़ दिए. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.
अलीगढ़ पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण की गाड़ी पर भी पथराव हुआ. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया एक पत्थर गाड़ी के शीशे पर आ लगा जिससे गाड़ी का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी संपत्ति का जितना भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन कराया जाएगा. उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. अभी स्थिति नियंत्रण में है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है.
तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
हमले में सीओ घायल
टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी विरोध प्रदर्शन के चलते युवाओं को समझा रहे खैर सीओ राकेश भदौरिया घायल हो गए. नाराज सैकड़ों युवाओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सीओ के कंधे और पैर में चोट लगी है. सिपाही दीपक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों को उपचार के लिए खैर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे है.
नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगाई
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन BJP नेता राजपाल सिंह की गाड़ी आग के हवाले कर दी. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम हो रही है. अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के पास आगजनी की घटना हुई है. ADG ज़ोन सहित DM व SSP समेत कई आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खैर के एसडीएम संजय मिश्रा को भी टप्पल के नगर पंचायत भवन में बंधक बना लिया गया है. घटना में 2 प्रदर्शनकारियों के गोली के छर्रे लगने की सूचना है.
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि जट्टारी चौकी और वाहनों में आग लगाई गई है. जिन लोगों ने आग लगाई हैं उनको चिन्हित करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अलीगढ़ में आगजनी को लेकर कितना नुकसान हुआ है यह सूचना जुटाई जा रही है. आगजनी करने वालों के वीडियो फुटेज हैं और उनकी पहचान की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना पर आर्मी का बड़ा बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप