ETV Bharat / state

जिलाधिकारी के नाम दर्ज जमीन पर बिल्डर का अवैध कब्जा, बहुमंजिला इमारत बनाने पर मुकदमा दर्ज - Builder Yogendra Pal Singh

अलीगढ़ में जिलाधिकारी के नाम जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. इस जमीन पर जादौन इंफ्राटेक बिल्डर ने बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर दिया है.

etv bharat
बहुमंजिला इमारत
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:43 PM IST

अलीगढ़ : जिले में जिलाधिकारी के नाम जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. यह जमीन शहर के पॉश इलाके में है. इस पर जादौन इंफ्राटेक बिल्डर ने बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर दिया है. वहीं, इस मामले में अब बिल्डर सहित 11 लोगों के खिलाफ राजस्व लेखपाल की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि मैरिस रोड स्थित जमीन जिस पर बहुमंजिला इमारत बनाई है. वह जिलाधिकारी के नाम दर्ज है. इस पर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग बनाई गई है. इसमें 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. हालांकि पिछले 5 साल से बिल्डिंग बन रही थी. इस बीच राजस्व कर्मियों को याद नहीं आया कि यह जमीन सरकारी है.

राकेश पटेल एडीएम सिटी

बिल्डर ने नगर निगम, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, फायर विभाग से एनओसी हासिल कर ली. बिल्डर योगेंद्र पाल सिंह बंटी ने बताया कि यह जमीन एम हैदर से खरीदी थी. वहीं, 10 साल का जमीनी रिकॉर्ड गायब है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक तौर पर उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है. इसमें भाजपा से जुड़े हुए लोग शामिल है जो नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में ही शामिल कुछ लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करना चाहते हैं.

पढ़ेंः बुलडोजर का कहर : सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

राजस्व कर्मियों द्वारा मैरिस रोड स्थित बेगपुर जमीन गाटा संख्या 520 के संबंध में जांच किया गया. इसमें 576 हेक्टेयर राज्य सरकार द्वारा जिलाधिकारी के नाम अंकित पाया गया. राजस्व अभिलेखों में इसका परीक्षण किया गया. तहसीलकर्मियों द्वारा आरोप लगाया गया कि जिलाधिकारी के नाम अंकित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. जिससे सरकार की संपत्ति को नुकसान हुआ है. जादौन इंफ्राटेक बिल्डर ने राजकीय सीलिंग भूमि पर गलत तथ्यों के आधार पर अवैध निर्माण किया है. लेखपाल की तरफ से पूर्व भाजपा विधायक के पोते और जौदान इफ्राटेक के एमडी सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : जिले में जिलाधिकारी के नाम जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. यह जमीन शहर के पॉश इलाके में है. इस पर जादौन इंफ्राटेक बिल्डर ने बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर दिया है. वहीं, इस मामले में अब बिल्डर सहित 11 लोगों के खिलाफ राजस्व लेखपाल की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि मैरिस रोड स्थित जमीन जिस पर बहुमंजिला इमारत बनाई है. वह जिलाधिकारी के नाम दर्ज है. इस पर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग बनाई गई है. इसमें 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. हालांकि पिछले 5 साल से बिल्डिंग बन रही थी. इस बीच राजस्व कर्मियों को याद नहीं आया कि यह जमीन सरकारी है.

राकेश पटेल एडीएम सिटी

बिल्डर ने नगर निगम, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, फायर विभाग से एनओसी हासिल कर ली. बिल्डर योगेंद्र पाल सिंह बंटी ने बताया कि यह जमीन एम हैदर से खरीदी थी. वहीं, 10 साल का जमीनी रिकॉर्ड गायब है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक तौर पर उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है. इसमें भाजपा से जुड़े हुए लोग शामिल है जो नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में ही शामिल कुछ लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करना चाहते हैं.

पढ़ेंः बुलडोजर का कहर : सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

राजस्व कर्मियों द्वारा मैरिस रोड स्थित बेगपुर जमीन गाटा संख्या 520 के संबंध में जांच किया गया. इसमें 576 हेक्टेयर राज्य सरकार द्वारा जिलाधिकारी के नाम अंकित पाया गया. राजस्व अभिलेखों में इसका परीक्षण किया गया. तहसीलकर्मियों द्वारा आरोप लगाया गया कि जिलाधिकारी के नाम अंकित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. जिससे सरकार की संपत्ति को नुकसान हुआ है. जादौन इंफ्राटेक बिल्डर ने राजकीय सीलिंग भूमि पर गलत तथ्यों के आधार पर अवैध निर्माण किया है. लेखपाल की तरफ से पूर्व भाजपा विधायक के पोते और जौदान इफ्राटेक के एमडी सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.