ETV Bharat / state

SSP साहब! मुझे मेरी पत्नी से बचा लो... - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में अपनी पत्नी से परेशान एक व्यक्ति SSP कार्यालय शिकायत करने पहुंचा. पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा.

Husband pleads to save from wife in aligarh  अलीगढ़ में पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई  Husband upset with wife in Aligarh  अलीगढ़ में पति पत्नी से परेशान  Husband complains against wife in aligarah  अलीगढ़ में पति ने पत्नी के खिलाफ की शिकायत  Aligarh SSP Office  अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय  husband accused of harassing his wife in aligrah  अलीगढ़ समाचार  aligarh newsh
अलीगढ़.
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:37 PM IST

अलीगढ़: साहब! मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित करती है. मुझे घर में नहीं रहने देती. ऐसा प्रार्थना पत्र लेकर एक व्यक्ति बुधवार को SSP कार्याल पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि स्थानीय पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो, वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा. हालांकि देरी से पहुंचने की वजह से पीड़ित की एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.


बन्नादेवी थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके के आईटीआई रोड निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता अपनी फरियाद लेकर बुधवार को सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे. यहां प्रेम प्रकाश ने बताया मेरी पत्नी ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है और मुझे मेरे ही घर में नहीं रहने देती है. मेरी शादी को करीब 27 साल हो चुके हैं. 2 साल से पत्नी मुझे बहुत परेशान कर रखा है, जिसकी वजह से मेरे मां-बाप भाई सब छोड़ कर चले गए. प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नौबत यह आ गई है कि 6 महीने से उसे भी घर छोड़ना पड़ा है.

अलीगढ़.

अपना दर्द बयां करते हुए प्रेमप्रकाश ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे तीन बार जेल में बंद करा चुकी है. जिसमें 12 दिन जेल में काट कर आया हूं. शादी की 25वीं सालगिरह पर भी मुझे जेल भिजवा दिया था. प्रेम प्रकाश का आरोप है कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से वह मुझे प्रताड़ित करती है. उन्होंने बताया कि मेरे पास चार बच्चे हैं. बड़ी बेटी एमबीए कर रही है उससे छोटा लड़का बीटेक कर रहा है. प्रेम प्रकाश ने कहा कि वह चाहता है कि वह घर में शांति से रहे या अपने घर चली जाए.

Husband pleads to save from wife in aligarh  अलीगढ़ में पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई  Husband upset with wife in Aligarh  अलीगढ़ में पति पत्नी से परेशान  Husband complains against wife in aligarah  अलीगढ़ में पति ने पत्नी के खिलाफ की शिकायत  Aligarh SSP Office  अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय  husband accused of harassing his wife in aligrah  अलीगढ़ समाचार  aligarh newsh
शिकायती पत्र.

यह भी पढ़ें-बजरंग दल के विरोध पर हिंदू परिवार ने घर में बनी मजार हटायी


पीड़ित प्रेम प्रकाश का कहना है वह इस मामले में अब तक आईटीआई चौकी, बन्नादेवी थाना, एसपी सिटी ऑफिस पर महिला थाना और मुख्यमंत्री पोर्टल 1070 पर शिकायत की है. लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाउंगा. इसी की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पर आया हूं, लेकिन साहब से मेरी मुलाकात नहीं हो सकी है.

अलीगढ़: साहब! मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित करती है. मुझे घर में नहीं रहने देती. ऐसा प्रार्थना पत्र लेकर एक व्यक्ति बुधवार को SSP कार्याल पहुंचा. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि स्थानीय पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. पीड़ित ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो, वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा. हालांकि देरी से पहुंचने की वजह से पीड़ित की एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.


बन्नादेवी थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके के आईटीआई रोड निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता अपनी फरियाद लेकर बुधवार को सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे. यहां प्रेम प्रकाश ने बताया मेरी पत्नी ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है और मुझे मेरे ही घर में नहीं रहने देती है. मेरी शादी को करीब 27 साल हो चुके हैं. 2 साल से पत्नी मुझे बहुत परेशान कर रखा है, जिसकी वजह से मेरे मां-बाप भाई सब छोड़ कर चले गए. प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नौबत यह आ गई है कि 6 महीने से उसे भी घर छोड़ना पड़ा है.

अलीगढ़.

अपना दर्द बयां करते हुए प्रेमप्रकाश ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे तीन बार जेल में बंद करा चुकी है. जिसमें 12 दिन जेल में काट कर आया हूं. शादी की 25वीं सालगिरह पर भी मुझे जेल भिजवा दिया था. प्रेम प्रकाश का आरोप है कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से वह मुझे प्रताड़ित करती है. उन्होंने बताया कि मेरे पास चार बच्चे हैं. बड़ी बेटी एमबीए कर रही है उससे छोटा लड़का बीटेक कर रहा है. प्रेम प्रकाश ने कहा कि वह चाहता है कि वह घर में शांति से रहे या अपने घर चली जाए.

Husband pleads to save from wife in aligarh  अलीगढ़ में पति ने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई  Husband upset with wife in Aligarh  अलीगढ़ में पति पत्नी से परेशान  Husband complains against wife in aligarah  अलीगढ़ में पति ने पत्नी के खिलाफ की शिकायत  Aligarh SSP Office  अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय  husband accused of harassing his wife in aligrah  अलीगढ़ समाचार  aligarh newsh
शिकायती पत्र.

यह भी पढ़ें-बजरंग दल के विरोध पर हिंदू परिवार ने घर में बनी मजार हटायी


पीड़ित प्रेम प्रकाश का कहना है वह इस मामले में अब तक आईटीआई चौकी, बन्नादेवी थाना, एसपी सिटी ऑफिस पर महिला थाना और मुख्यमंत्री पोर्टल 1070 पर शिकायत की है. लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाउंगा. इसी की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पर आया हूं, लेकिन साहब से मेरी मुलाकात नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.