अलीगढ़: सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जांच के लिए पहुंची. 15 दिसंबर को एएमयू में हुए बवाल की जांच करने के लिए एएमयू गेस्ट हाउस नंबर तीन में प्रॉक्टर से टीम ने मुलाकात की. सात सदस्यीय टीम के साथ एसएसपी मंजिल सैनी एएमयू पहुंची हैं जो पांच दिन तक अलीगढ़ में रहेंगी.
इसे भी पढ़ें - AMU में बोलीं मेधा पाटकर, 'युवाओं ने ही आंदोलनों का नेतृत्व किया है'
मीडिया से बात कर मंजिल सैनी ने दी जानकारी
एसएसपी मंजिल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू में घटना वाली जगह पर जाना है. जिसमें मारीशन कोर्ट हॉस्टल भी शामिल है. बाबे सैयद गेट, लाइब्रेरी सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करना है. इसके साथ ही एएमयू के कुलपति, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार से घटना के संबंध में बात करेंगे. घटना में घायल छात्र व जिन छात्रों को पुलिस ने पकड़ा था, उनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेंगे. वहीं जिला प्रशासन किस तरीके से घटना में इन्वॉल्व था, उसकी भी जांच करेंगे.
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि यह हमारा पहला विजिट है, जिसके तहत पांच दिन रुक कर यहां जांच करेंगे. घायल छात्रों के मेडिकल ट्रीटमेंट का भी निरीक्षण करेंगे. जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे. मंजिल सैनी ने कहा है कि जो लोग अपने बयान या एविडेंस मानवाधिकार आयोग की टीम को देना चाहते हैं वह सर्किट हाउस में टीम को दे सकते हैं.