ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मंदिरों से घंटे और मूर्तियां चोरी होने से हिन्दूवादी संगठनों में रोष - Hours and idols stolen from temples in Aligarh

अलीगढ़ में मंदिरों से घंटे और मूर्तियां चोरी हो रही है, जिसके चलते लोगों में रोष है. इस दौरान जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है.

ETV BHARAT
मंदिर से घंटे चोरी
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 2:24 PM IST

अलीगढ़: जनपद में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार सनातन धर्म के पूजा स्थलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिस वजह से सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंच रही है. अतरौली में तीन मंदिरों से घंटा, दान पेटी और अष्ट धातु का सांप चोरी होने से लोगों में रोष है, जिसके चलते हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.

जानकारी देते हुए पुजारी महंत योगी कौशल नाथ

अलीगढ़ के तहसील अतरौली में मंदिर से घंटे और ठाकुर जी की मूर्ति चोरी (Hours and idols stolen from temples in Aligarh ) की घटना हुई है. इसके बाद अतरौली के ही दूसरे मंदिर से भी घंटा और दान पेटी से पैसे चोरी हुए. कुल मिलाकर अतरौली के तीन मंदिरों में से 10 घंटे और दान पेटी के पैसे और ठाकुर जी और शिवलिंग से अष्टधातु के नाग चोरी हो गया. मौके पर कुछ हिंदू संगठन घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली. लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है कि यह चोरी किसने की. चोरी की घटना पर अंकुश रखने के लिए अतरौली के मंदिरों पर हिंदू संगठनों की मीटिंग रखी जा रही है. हिंदू संगठन द्वारा कहा जा रहा है कि अगर अतरौली में मंदिरों में चोरी करने वाले चोर का खुलासा नहीं हुआ, तो धरना देंगे.

थाना अतरौली कोतवाली (Police Station Atrauli Kotwali) पुलिस के मुताबिक एक मंदिर के पुजारी मौके पर नहीं थे. वह राम घाट गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. तभी चोरी हुई. दूसरे मंदिर के पुजारी जब थाने में F.I.R करने पहुंचे, तो पुलिस वाले डांट कर भगा दिया. थाने पर कहा गया कि इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती. इसी बात को लेकर अतरौली में हिंदू रक्षा दल और ऐसे ही कई हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठन का कहना है कि अगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की और चोर का चेहरा सामने नहीं आया, तो हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता अतरौली थाने पर धरना भी देंगे. गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन लापरवाही कर रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करना चाहिए. मंदिरों से घंटे, मूर्तियां चोरी और खंडित हो रही है, जिसमें असामाजिक तत्व संलिप्त होते है. लेकिन पुलिस प्रशासन मूक होकर देखता है.

यह भी पढ़ें- अमोनिया गैस लीक मामले में छह आरोपियों को मिली जमानत, मीट फैक्ट्री मालिक विदेश फरार

अलीगढ़: जनपद में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार सनातन धर्म के पूजा स्थलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिस वजह से सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंच रही है. अतरौली में तीन मंदिरों से घंटा, दान पेटी और अष्ट धातु का सांप चोरी होने से लोगों में रोष है, जिसके चलते हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.

जानकारी देते हुए पुजारी महंत योगी कौशल नाथ

अलीगढ़ के तहसील अतरौली में मंदिर से घंटे और ठाकुर जी की मूर्ति चोरी (Hours and idols stolen from temples in Aligarh ) की घटना हुई है. इसके बाद अतरौली के ही दूसरे मंदिर से भी घंटा और दान पेटी से पैसे चोरी हुए. कुल मिलाकर अतरौली के तीन मंदिरों में से 10 घंटे और दान पेटी के पैसे और ठाकुर जी और शिवलिंग से अष्टधातु के नाग चोरी हो गया. मौके पर कुछ हिंदू संगठन घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली. लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है कि यह चोरी किसने की. चोरी की घटना पर अंकुश रखने के लिए अतरौली के मंदिरों पर हिंदू संगठनों की मीटिंग रखी जा रही है. हिंदू संगठन द्वारा कहा जा रहा है कि अगर अतरौली में मंदिरों में चोरी करने वाले चोर का खुलासा नहीं हुआ, तो धरना देंगे.

थाना अतरौली कोतवाली (Police Station Atrauli Kotwali) पुलिस के मुताबिक एक मंदिर के पुजारी मौके पर नहीं थे. वह राम घाट गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. तभी चोरी हुई. दूसरे मंदिर के पुजारी जब थाने में F.I.R करने पहुंचे, तो पुलिस वाले डांट कर भगा दिया. थाने पर कहा गया कि इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती. इसी बात को लेकर अतरौली में हिंदू रक्षा दल और ऐसे ही कई हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठन का कहना है कि अगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की और चोर का चेहरा सामने नहीं आया, तो हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता अतरौली थाने पर धरना भी देंगे. गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन लापरवाही कर रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करना चाहिए. मंदिरों से घंटे, मूर्तियां चोरी और खंडित हो रही है, जिसमें असामाजिक तत्व संलिप्त होते है. लेकिन पुलिस प्रशासन मूक होकर देखता है.

यह भी पढ़ें- अमोनिया गैस लीक मामले में छह आरोपियों को मिली जमानत, मीट फैक्ट्री मालिक विदेश फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.