अलीगढ़: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसूदाबाद पुलिस चौकी के समीप दो होमगार्ड कर्मियों का मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो शनिवार देर शाम अलीगढ़ दिल्ली मार्ग पर बनी मसूदाबाद पुलिस चौकी के पास है. बताया जाता है वाहनों से पैसों की अवैध वसूली को लेकर 2 होमगार्ड कर्मियों में मारपीट हुई थी.
इस दौरान किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: फिर विवादों में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान, भगवान श्रीराम को बताया पैगंबर