अलीगढ़: जिला पुलिस ने मुक्ति की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 15 जून को हिस्ट्रीशीटर जेल से छूटा था. आर्थिक तंगी के कारण बदमाश ने फिर से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपी के पास से 21 सौ नकद भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी पर जनपद भर में लूट चोरी और गैंगस्टर जैसे दो दर्जन से अधिक मामले भी दर्ज हैं. एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है.
हिस्ट्रीशीटर पर जनपद के कई थानों में दर्ज हैं दो दर्जन आपराधिक मामले
जनपद भर में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके चलते शनिवार को हरदुआगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरदुआगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बबली को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ जनपद भर के अलग-अलग थानों में लूट, चोरी व गैंगस्टर जैसे दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो अभी 15 जून को जेल से छूट कर आया था और छूटने के बाद से ही लगातार लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
जेल से छूटने के तीसरे दिन की चोरी
हिस्ट्री शीटर बबली का मुख्य काम पशु चोरी करने का है. यह अभी 15 जून को लॉकडाउन में जेल से 18 तारीख को तीन भैसें चोरी की. चोरी करने के बाद जब ये भैंसे ले जा रहा था, तभी गांव वालों ने देख लिया और उसे एक भैंस को वहीं छोड़कर भागना पड़ा. बबली ने चोरी की हुई दोनों बहनों को 75 हजार रूपए में एलाना फैक्ट्री में बेच दी. इस चोरी की घटना में बबली के दो और साथ भी शामिल थे. पुलिस हिस्ट्रीशीटर बबली के बाकी दो साथियों की भी तलाश कर रही है.