अलीगढ़ : अलीगढ़ में जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अचलताल बाजार में भीख मांगने का कार्यक्रम हिन्दु जागरण मंच के पदाधिकारी ने शुरू किया. हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत बाबू पीयूष साराभाई पर कमीशनबाजी करने का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसको लेकर संजू बजाज ने भीख मांगकर विरोध जताया. विरोध जताते हुए संदेश दिया कि भ्रष्ट प्रशासन का पेट नहीं भरा है इसलिए कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भीख मांगी है. एकत्रित हुई धनराशि जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.
रिश्वतखोरी कर भ्रष्टाचार को दिया जा रहा बढ़ावा
हिन्दू जागरण मंच के संजू बजाज ने बताया है कि जिलाधिकारी पीयूष साराभाई के माध्यम से रिश्वतखोरी कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. जिला प्रशासन ने आम जनता की ऐसी स्थिति कर दी है कि आज भीख मांगकर भ्रष्टाचारियों के लिये पैसे भेजने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है. जिला प्रशासन योगी और मोदी जी की छवि खराब करने काम कर रहा है. हम मांग करते है कि सीएम योगी जी प्रकरण का संज्ञान लेकर प्रशासन का माध्यम पीयूष साराभाई और जिला प्रशासन के मुख्य लोगों पर जांच बिठाकर कार्रवाई की जाए.
जिलाधिकारी के लिये बाजार में मांगी गई भीख में 277 रुपये का संग्रह हुआ. जिसे प्रशासन को भेज जाएगा. भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं होने तक जंग जारी रहेगी.
संजू बजाज , कार्यकारिणी सदस्य, हिन्दु जागरण मंच