ETV Bharat / state

जिस भारत प्रकाशन मंदिर में कभी लगता था हिंदी साहित्यकारों का मेला, वो अब क्यों हो गया बंद - हिंदी दिवस

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में था भारत प्रकाशन मंदिर (Bharat Prakashan Mandir), इसमें सभी हिंदी साहित्यकारों की किताबें मिल जाया करती थीं. अलीगढ़ का यह पहला प्रकाशन केंद्र था. आईए जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी जो इसे बंद करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:09 PM IST

अलीगढ़: एक तरफ हिंदी को चमकाने की बात होती है तो वहीं अलीगढ़ में हिंदी को बढ़ावा देने वाला संस्थान ही बंद हो गया. हम बात कर रहे हैं रेलवे रोड पर स्थित भारत प्रकाशन मंदिर की. इसकी स्थापना आजादी से पहले पंडित बद्री प्रसाद ने की थी. हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने वाला अलीगढ़ का पहला मशहूर प्रकाशन केंद्र बंद हो गया है. 2022 में इसकी चौखट पर ताला लग गया. हालांकि यहां की बहुमूल्य किताबें सुरक्षित रखवा दी गई हैं.

फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार
फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार

कुछ किताबें लाइब्रेरी को दे दी गईं तो कुछ बेच दी गईं. कभी यहां साहित्यकारों का जमघट लगता था. हजारी प्रसाद द्विवेदी, जैनेन्द्र कुमार, डा नागेन्द्र, रविंद्र भ्रमण, श्री कृष्ण सहाय, हरबंस लाल शर्मा, अंबा प्रसाद सुमन, कैलाशचंद भाटिया जैसे साहित्यकारों का यहां आना-जाना था. इतना ही नहीं गोपाल दास नीरज, बनारसी दास चतुर्वेदी, नवाब सिंह चौहान, प्रेम स्वरूप गुप्ता, कुंदन लाल उप्रेती रांगेय राघव का साहित्य और रचनाएं इसी प्रकाशन से प्रकाशित हुआ करती थीं. साहित्यकार और लेखक सुरेश कुमार बताते हैं कि बड़े लेखकों का यहां मिलना जुलना होता था. साहित्य और समाज पर चर्चा होती थी.

फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार
डॉ. रमेश चंद्र का फाइल फोटो

प्रकाशन केन्द्र को संभालने वाला कोई नहीं थाः भारत प्रकाशन मंदिर के संचालक पंडित बद्री प्रसाद के पुत्र डॉ. रमेश चंद्र थे. डॉ. रमेश चंद्र के बड़े भाई हरिश्चंद्र शर्मा ने भी पूरा सहयोग किया था. सन 1889 में पंडित बद्री प्रसाद का निधन हो गया था. इसके बाद भारत प्रकाशन का कामकाज हरिश्चंद्र के कंधों पर आ गया. 2019 में हरिश्चंद्र का भी निधन हो गया. पिता और भाई की मौत के बाद रमेश चंद्र अकेले पड़ गए.

प्रकाशन केंद्र को संभालने वाला कोई नहीं थाः दो भाइयों के बीच कुल चार बेटियां थी. इनमें से तीन अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गईं. वहीं, चौथी दिव्यांग बेटी घर पर ही है. परिवार में कोई बेटा न होने से इस मशहूर प्रकाशन केंद्र को संभालने के लिए कोई नहीं रह गया. ऐसे में डॉ. रमेश चंद्र ने भारत प्रकाशन को बंद करने का फैसला लिया.

Hindi Diwas 2023
साहित्यकार सुरेश कुमार

हिंदी की नई-पुरानी किताबों का बढ़िया कलेक्शन थाः साहित्यकार सुरेश कुमार बताते हैं कि भारत प्रकाशन मंदिर पर नई से नई लेखकों की किताबें और पुराना कलेक्शन मिल जाता था. डॉ. रमेश चंद शर्मा के कोई वारिस नहीं था. जिसके कारण संस्थान को बंद करना पड़ा. अब कोई जगह ऐसी नहीं है, जहां हिंदी साहित्य की कायदे की किताब खरीदी जा सके. किसी लेखक की नई और पुरानी किताबें देखने को यहां मिल जाती थीं. अब यह जरिया अलीगढ़ में खत्म हो गया.

हिन्दी साहित्यकारों की यहां होती थी बैठकीः सुरेश कुमार बताते हैं कि भारत प्रकाशन मंदिर के संस्थापक पंडित बद्री प्रसाद का बड़े साहित्यकारों से मिलना जुलना था और हिंदी साहित्य की वार्ता यहां होती थी. बड़े लेखकों की लेटेस्ट किताबें यहां मिल जाती थीं. इस केंद्र को चलाने वाला कोई नहीं था. जिसके चलते यह बंद हो गया. रघुवीरपुरी इलाके में भारत प्रकाशन मंदिर की प्रेस लगाई थी. जो 2006 में पहले ही बंद हो चुका है. सुरेश कुमार बताते हैं कि एक तरफ हम हिंदी की बात करते हैं कि यह विश्व की भाषा बन रही है. दूसरी तरफ अलीगढ़ में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां हिंदी साहित्य की किताबें खरीद सकें. सुरेश कुमार के पास भारत प्रकाशन मंदिर की पुरानी यादें हैं. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की.

नोबेल पुरस्कार विजेता की किताब का हिंदी अनुवाद
नोबेल पुरस्कार विजेता की किताब का हिंदी अनुवाद

नोबेल पुरस्कार विजेता की छापी हिंदी किताबः भारत प्रकाशन मंदिर ने ही नोबेल पुरस्कार विजेता की अंग्रेजी किताब का हिंदी अनुवाद छापा था. लेखिका मॉरिस मेटर लिंक की किताब ब्लू वर्ड का हिंदी अनुवाद गोपाल दास नीरज और गुजराती साहित्यकार कुंदनिका कपाड़िया ने किया था. जिसे भारत प्रकाशन मंदिर ने हिंदी में नील विहग नाम से प्रकाशित किया था. तब इस किताब की कीमत मात्र एक रुपए थी.

यूपी बोर्ड की किताबें छपती थींः भारत प्रकाशन मंदिर से 2000 से अधिक किताबों का प्रकाशन हुआ. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार की कक्षा एक से आठवीं तक और यूपी बोर्ड की नौवीं से 12वीं तक की किताबें प्रकाशित होती रहीं. भारत प्रकाशन मंदिर का प्रेस रघुवीरपुरी में था. जिसमें 20 ओपीआई सहित कई मशीन थीं. यह अलीगढ़ की पहली प्रेस थी.

ये भी पढ़ेंः Hindi Diwas 2023 : उत्तर भारत का अनूठा पुस्तकालय, 450 वर्ष पुरानी 1500 से अधिक पांडुलिपियां सुरक्षित, यहां टैगोर ने लिखी थी 'नीलमणि'

अलीगढ़: एक तरफ हिंदी को चमकाने की बात होती है तो वहीं अलीगढ़ में हिंदी को बढ़ावा देने वाला संस्थान ही बंद हो गया. हम बात कर रहे हैं रेलवे रोड पर स्थित भारत प्रकाशन मंदिर की. इसकी स्थापना आजादी से पहले पंडित बद्री प्रसाद ने की थी. हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने वाला अलीगढ़ का पहला मशहूर प्रकाशन केंद्र बंद हो गया है. 2022 में इसकी चौखट पर ताला लग गया. हालांकि यहां की बहुमूल्य किताबें सुरक्षित रखवा दी गई हैं.

फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार
फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार

कुछ किताबें लाइब्रेरी को दे दी गईं तो कुछ बेच दी गईं. कभी यहां साहित्यकारों का जमघट लगता था. हजारी प्रसाद द्विवेदी, जैनेन्द्र कुमार, डा नागेन्द्र, रविंद्र भ्रमण, श्री कृष्ण सहाय, हरबंस लाल शर्मा, अंबा प्रसाद सुमन, कैलाशचंद भाटिया जैसे साहित्यकारों का यहां आना-जाना था. इतना ही नहीं गोपाल दास नीरज, बनारसी दास चतुर्वेदी, नवाब सिंह चौहान, प्रेम स्वरूप गुप्ता, कुंदन लाल उप्रेती रांगेय राघव का साहित्य और रचनाएं इसी प्रकाशन से प्रकाशित हुआ करती थीं. साहित्यकार और लेखक सुरेश कुमार बताते हैं कि बड़े लेखकों का यहां मिलना जुलना होता था. साहित्य और समाज पर चर्चा होती थी.

फोटो में डॉ. रमेश चंद्र के साथ साहित्यकार सुरेश कुमार
डॉ. रमेश चंद्र का फाइल फोटो

प्रकाशन केन्द्र को संभालने वाला कोई नहीं थाः भारत प्रकाशन मंदिर के संचालक पंडित बद्री प्रसाद के पुत्र डॉ. रमेश चंद्र थे. डॉ. रमेश चंद्र के बड़े भाई हरिश्चंद्र शर्मा ने भी पूरा सहयोग किया था. सन 1889 में पंडित बद्री प्रसाद का निधन हो गया था. इसके बाद भारत प्रकाशन का कामकाज हरिश्चंद्र के कंधों पर आ गया. 2019 में हरिश्चंद्र का भी निधन हो गया. पिता और भाई की मौत के बाद रमेश चंद्र अकेले पड़ गए.

प्रकाशन केंद्र को संभालने वाला कोई नहीं थाः दो भाइयों के बीच कुल चार बेटियां थी. इनमें से तीन अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गईं. वहीं, चौथी दिव्यांग बेटी घर पर ही है. परिवार में कोई बेटा न होने से इस मशहूर प्रकाशन केंद्र को संभालने के लिए कोई नहीं रह गया. ऐसे में डॉ. रमेश चंद्र ने भारत प्रकाशन को बंद करने का फैसला लिया.

Hindi Diwas 2023
साहित्यकार सुरेश कुमार

हिंदी की नई-पुरानी किताबों का बढ़िया कलेक्शन थाः साहित्यकार सुरेश कुमार बताते हैं कि भारत प्रकाशन मंदिर पर नई से नई लेखकों की किताबें और पुराना कलेक्शन मिल जाता था. डॉ. रमेश चंद शर्मा के कोई वारिस नहीं था. जिसके कारण संस्थान को बंद करना पड़ा. अब कोई जगह ऐसी नहीं है, जहां हिंदी साहित्य की कायदे की किताब खरीदी जा सके. किसी लेखक की नई और पुरानी किताबें देखने को यहां मिल जाती थीं. अब यह जरिया अलीगढ़ में खत्म हो गया.

हिन्दी साहित्यकारों की यहां होती थी बैठकीः सुरेश कुमार बताते हैं कि भारत प्रकाशन मंदिर के संस्थापक पंडित बद्री प्रसाद का बड़े साहित्यकारों से मिलना जुलना था और हिंदी साहित्य की वार्ता यहां होती थी. बड़े लेखकों की लेटेस्ट किताबें यहां मिल जाती थीं. इस केंद्र को चलाने वाला कोई नहीं था. जिसके चलते यह बंद हो गया. रघुवीरपुरी इलाके में भारत प्रकाशन मंदिर की प्रेस लगाई थी. जो 2006 में पहले ही बंद हो चुका है. सुरेश कुमार बताते हैं कि एक तरफ हम हिंदी की बात करते हैं कि यह विश्व की भाषा बन रही है. दूसरी तरफ अलीगढ़ में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां हिंदी साहित्य की किताबें खरीद सकें. सुरेश कुमार के पास भारत प्रकाशन मंदिर की पुरानी यादें हैं. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की.

नोबेल पुरस्कार विजेता की किताब का हिंदी अनुवाद
नोबेल पुरस्कार विजेता की किताब का हिंदी अनुवाद

नोबेल पुरस्कार विजेता की छापी हिंदी किताबः भारत प्रकाशन मंदिर ने ही नोबेल पुरस्कार विजेता की अंग्रेजी किताब का हिंदी अनुवाद छापा था. लेखिका मॉरिस मेटर लिंक की किताब ब्लू वर्ड का हिंदी अनुवाद गोपाल दास नीरज और गुजराती साहित्यकार कुंदनिका कपाड़िया ने किया था. जिसे भारत प्रकाशन मंदिर ने हिंदी में नील विहग नाम से प्रकाशित किया था. तब इस किताब की कीमत मात्र एक रुपए थी.

यूपी बोर्ड की किताबें छपती थींः भारत प्रकाशन मंदिर से 2000 से अधिक किताबों का प्रकाशन हुआ. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार की कक्षा एक से आठवीं तक और यूपी बोर्ड की नौवीं से 12वीं तक की किताबें प्रकाशित होती रहीं. भारत प्रकाशन मंदिर का प्रेस रघुवीरपुरी में था. जिसमें 20 ओपीआई सहित कई मशीन थीं. यह अलीगढ़ की पहली प्रेस थी.

ये भी पढ़ेंः Hindi Diwas 2023 : उत्तर भारत का अनूठा पुस्तकालय, 450 वर्ष पुरानी 1500 से अधिक पांडुलिपियां सुरक्षित, यहां टैगोर ने लिखी थी 'नीलमणि'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.